छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

क्रिकेट की पिच से टीएस सिंहदेव का बड़ा बयान, छत्तीसगढ़ में कप्तान वही रहेगा जो जिताएगा सीरीज

आईसीसी वर्ल्ड कप फाइनल मुकाबला देखते वक्त टीएस सिंहदेव ने एक बार फिर अपने बयान से छत्तीसगढ़ का सियासी पारा चढ़ा दिया है. उन्होंने कहा है कि, " कप्तान वही रहेगा जो जिताएगा सीरीज." इसके साथ ही उन्होंने छत्तीसगढ़ में फिर से कांग्रेस की सरकार बनने का दावा किया है.

TS Singhdeo
टीएस सिंहदेव का बड़ा बयान

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : Nov 19, 2023, 7:38 PM IST

Updated : Nov 19, 2023, 9:57 PM IST

क्रिकेट की पिच से टीएस सिंहदेव का बड़ा बयान

रायपुर:आईसीसी वर्ल्ड कप के फाइनल मैच का खुमार दर्शकों के सिर पर चढ़ा हुआ है. राजनेता भी इससे पीछे नहीं है. इस मैच को देखने रायपुर के इंडोर स्टेडियम में सीएम भूपेश बघेल, डिप्टी सीएम टीएस सिंहदेव सहित कई कांग्रेस नेता पहुंचे हैं. यहां बड़ी स्क्रीन पर भारत और ऑस्ट्रेलिया वर्ल्ड कप फाइनल क्रिकेट मैच का कांग्रेस नेता लुत्फ उठा रहे हैं. सभी को टीम इंडिया की जीत का इंतजार है.

जो सीरीज जीताएगा वो ही कप्तान रहेगा:इस बीच टीएस सिंहदेव ने मीडिया से बातचीत की. उन्होंने कहा कि, "राजनीतिक पिच पर तो कांग्रेस की सरकार बनेगी. लेकिन कप्तान वही रहेगा जो सीरीज जीताएगा."शनिवार को डिप्टी सीएम ने सियासत से रिटायरमेंट को लेकर बड़ा बयान दिया था. उन्होंने ईटीवी भारत से खास बातचीत के दौरान कहा था कि, "अगर जनता मुझे जीताती है तो मैं अपने कार्यकाल तक जनता की सेवा करता रहूंगा. इसके बाद मैं फिर चुनाव नहीं लड़ूंगा." वहीं, सीएम बनने को लेकर भी उन्होंने कहा कि, "अगर आलाकमान सीएम का चेहरा बदलती है तो मैं चाहूंगा कि एक बार वो मुझ पर ध्यान जरूर दें."

कोहली ने रचा एक और विराट कीर्तिमान, वनडे विश्व कप के इतिहास में ऐसा करने वाले बने पहले बल्लेबाज
भारत की पारी लड़खड़ाई! ट्रेविस हेड ने पकड़ा रोहित शर्मा का हैरतअंगेज कैच, मैदान पर छाया सन्नाटा
राजनेताओं पर क्रिकेट वर्ल्ड कप फाइनल का खुमार, रायपुर इंडोर स्टेडियम में सीएम बघेल समेत कांग्रेसी नेता देख रहे महामुकाबला

सिंहदेव का जो जितायेगा वो ही कप्तान बनेगा वाले बयान से साफ है कि उन्होंने वापस भूपेश बघेल को ही सीएम बनाए जाने के कयासो पर मुहर लगाई है. हालांकि अब तक कांग्रेस की ओर से इस पर कुछ भी कहा नहीं गया है. छत्तीसगढ़ में दो चरणों में मतदान संपन्न हो चुका है. 3 दिसंबर को मतगणना है. इस दिन पता चलेगा कि कांग्रेस वापस सत्ता में आ रही है या फिर बीजेपी को जीत हासिल होगी.

Last Updated : Nov 19, 2023, 9:57 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details