छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

crazy lover killed girlfriend वैलेंटाइन के दूसरे दिन प्रेमी की सनक, रेंत डाला प्रेमिका का गला - सनकी आशिक

वैलेंटाइन डे के मौके पर प्रेमी और प्रेमिकाओं ने एक दूसरे को गिफ्ट देकर प्रेम के पर्व को सेलिब्रेट किया.लेकिन रायपुर में एक शादीशुदा महिला के प्रेमी ने प्रेम का पर्व बीतते ही उसकी जान ले ली.बात सिर्फ इतनी सी थी कि प्रेमी को रुपए की जरूरत पड़ी. प्रेमिका ने जब मना किया तो युवक ने वो कदम उठाया जिसका मलाल अब शायद उसे पूरी जिंदगी भर रहेगा.

crazy lover killed girlfriend
वैलेंटाइन के दूसरे दिन प्रेमी की सनक

By

Published : Feb 15, 2023, 2:23 PM IST

रायपुर : वैलेंटाइन डे के दूसरे दिन राजधानी रायपुर में एक सनकी आशिक ने हैवानियत की सारी हदें पार कर दीं. आरोपी ने अपनी ही प्रेमिका की खौफनाक तरीके से हत्या कर दी. बताया जा रहा है कि आरोपी अपनी प्रेमिका से मिलने के लिए उसके घर पहुंचा था. लेकिन दोनों के बीच किसी बात को लेकर विवाद हो गया.विवाद इतना बढ़ा कि प्रेमी ने अपनी प्रेमिका का सिर दीवार पर दे मारा.इस दौरान वो जैसे ही जमीन पर गिरी प्रेमी ने पास रखे धारदार हथियार से उसका गला रेंत डाला.जिससे मौके पर ही प्रेमिका की मौत हो गई. इस दिल दहला देने वाली घटना में आरोपी का नाम मोहम्मद सुलतान है. घटना गुढ़ियारी इलाके के मुर्रा भट्टी के पास की है. शिकायत के बाद पुलिस ने आरोपी प्रेमी को गिरफ्तार कर लिया है.


क्या है मामला: पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार आरोपी सुल्तान और मृतका इमराना एक ही बिरयानी सेंटर में दो ढाई साल पहले मिले थे. जहां दोनों के बीच आपस में बातचीत शुरू हुई. बातचीत के बाद दोनों में प्रेम प्रसंग चलने लगा. इसके बाद बुधवार सुबह युवक महिला के घर पहुंचा और वह उससे पुराने पैसे की बात करने लगा. युवक का कहना था कि वह 8 महीने से खुद का बिरयानी सेंटर चला रहा था. जिसमें उसको नुकसान हुआ है. कुछ पैसे दे दो. लेकिन महिला ने पैसे देने से मना कर दिया. इसी बात पर विवाद हुआ.इसी के बाद युवक ने खौफनाक घटना को अंजाम दे डाला.आरोपी के मुताबिक वो कई बार इमराना को पैसे दे चुका था. लेकिन जब उसे जरुरत पड़ी तो उसने देने से मना कर दिया. जिसके कारण उसने इमराना की हत्या कर दी.


पहले से ही शादीशुदा थी मृतिका :आसपास के लोगों ने बताया कि '' महिला के दो बच्चे हैं. जिसमें से एक की शादी की चर्चा चल रही थी. शादी के सिलसिसले में महिला कुछ ही दिन पहले उत्तर प्रदेश गई थी. महिला का पति नारायणपुर में लगे मेले में बच्ची के साथ गया हुआ है. पुलिस ने महिला के पति को घटना की सूचना दी है. मृतका का पति नारायणपुर से लौट रहा है. फिलहाल पुलिस ने बॉडी को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.''

ये भी पढ़ें- दहेज प्रताड़ना से तंग आकर महिला ने की खुदकुशी



क्या है पुलिस का बयान :इस मामले पर सिटी एएसपी अभिषेक माहेश्वरी ने बताया कि "हत्या की सूचना मिली थी. जिसके बाद पुलिस और एफएसएल की टीम मौके पर पहुंची. मृतका के सिर पर गले पर चोट के निशान है. पुलिस ने आरोपी युवक को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस आगे की कार्रवाई कर रही है."

ABOUT THE AUTHOR

...view details