छत्तीसगढ़

chhattisgarh

रायपुर में फीकी लग रही दिवाली, दीपक से लेकर पटाखा कारोबारी परेशान

By

Published : Oct 22, 2019, 12:01 AM IST

दिवाली में अब कुछ ही दिन बचे हैं, लेकिन बाजार से रौनक गायब है. दीपक की दुकान से लेकर पटाखा कारोबारी मंदी को देख चिंतित हैं.

पटाखा कारोबारी परेशान

रायपुर:दिवाली पर राजधानी रायपुर में पटाखा बाजार में रौनक नजर नहीं आ रही है. त्योहार को सिर्फ एक सप्ताह ही रह गए हैं. वहीं राजधानी के हिंद स्पोर्ट्स ग्राउंड में एक भी दुकान बनकर तैयार नहीं है. इसे लेकर पटाका कारोबारियों में चिंता साफ देखी जा रही है.

कारोबारियों का कहना है कि इस बार देर से नगर निगम ने पटाखा दुकान लगाने के लिए जमीन दुकानदारों को अलॉट की है. इसलिए अब तक कोई दुकान नहीं लग पाई है. वहीं दिवाली में एक हफ्ता भी नहीं रह गया है जिसकी वजह से पटाखा कारोबारी काफी चिंतित है.

कारोबारियों का कहना है कि कुछ पुराने फैंसी पटाखों के साथ-साथ नए पटाखे भी देखने को मिल सकते हैं. वहीं इको फ्रेंडली नाम से पटाखे बेचे जाने को लेकर कारोबारियों का कहना है कि अब तक इस तरह के कोई पटाखे नहीं आए हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details