रायपुर:राज्य सरकार ने राज्य में लॉकडाउन खुलने के बाद शराब दुकान खोलने का आदेश जारी किया है. जिसका मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी विरोध कर रही है. उनका कहना है कि राज्य में लॉकडाउन के बाद मुनाफा कमाने के लिए शराब दुकान नहीं खोली जानी चाहिए.
माकपा राज्य सचिव संजय पराते ने कहा है कि 'विश्वव्यापी कोरोना संकट के मद्देनजर वक्त की जरूरत है कि पूरी सरकार स्वास्थ्य सुविधाओं को बेहतर बनाने, फिजिकल डिस्टेंसिंग बनाए रखने, आम जनता को सुरक्षा किट उपलब्ध कराने में ध्यान दें न कि शराब बेचकर राजस्व कमाने में. सरकार बस और ट्रक मालिकों पर बकाया 331 करोड़ रुपयों का कर माफ करती है, तो दूसरी ओर शराब दुकानें खोलकर राजस्व बढ़ाना चाहती है.'