छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

रायपुर में एक घंटे में खत्म हुई APL वर्ग की वैक्सीन, मायूस होकर लौटे लोग - कोविड वैक्सीनेशन

छत्तीसगढ़ में शनिवार से 18 से 44 साल के लोगों का वैक्सीनेशन फिर से शुरू कर दिया गया है. रायपुर के शंकर नगर में बनाए गए वैक्सीनेशन सेंटर में सुबह से ही लोगों की भीड़ देखने को मिली. सुबह ही टोकन खत्म हो गए. जिसके चलते वैक्सीनेशन सेंटर के बाहर ही एपीएल वर्ग के वैक्सीन डोज खत्म होने का नोटिस चस्पा कर दिया गया. ऐसे में कई लोगों को मायूस होकर वापस लौटना पड़ा.

covid vaccination in raipur
एक घंटे में खत्म हुई APL वर्ग की वैक्सीन

By

Published : May 8, 2021, 6:03 PM IST

Updated : May 8, 2021, 8:36 PM IST

रायपुर: हाईकोर्ट के आदेश के बाद छत्तीसगढ़ में शनिवार से 18 से 44 साल के लोगों का वैक्सीनेशन फिर से शुरू कर दिया गया है. हाईकोर्ट के आदेश के मुताबिक एपीएल, अंत्योदय और बीपीएल कार्ड धारकों को टीका लगना शुरू हो गया है. 18 साल से 44 साल के लोगों के लिए रायपुर में 3 टीकाकरण सेंटर बनाए गए थे, जिसमें प्रत्येक केंद्र में एपीएल के लिए 200, बीपीएल के लिए 200 और अंत्योदय राशन कार्ड धारकों के लिए भी 200 टीके एलाट किए गए थे. सुबह से वैक्सीनेशन सेंटर्स में लोगों की भीड़ नजर आई. अंत्योदय राशन कार्ड और बीपीएल राशन कार्ड धारकों के काउंटर में भीड़ कम रही. वहीं एपीएल काउंटर में भारी भीड़ देखने को मिली.

रायपुर में एक घंटे में खत्म हुई APL वर्ग की वैक्सीन

एपीएल वर्ग का वैक्सीन डोज हुआ खत्म

शहर के बीटीआई मैदान शंकर नगर में बनाए गए वैक्सीनेशन सेंटर में सुबह से ही लोगों की भीड़ देखने को मिली. सुबह ही टोकन खत्म हो गए. जिसके चलते वैक्सीनेशन सेंटर के बाहर ही एपीएल वर्ग के वैक्सीन डोज खत्म होने का नोटिस चस्पा कर दिया गया. ऐसे में कई लोगों को मायूस होकर वापस लौटना पड़ा.

कोरोना वैक्सीनेशन

राहत: कोविशिल्ड वैक्सीन की 3.50 लाख डोज पहुंची रायपुर

विधायक कुलदीप जुनेजा ने लिया वैक्सीनेशन सेंटर का जायजा

वैक्सीनेशन केंद्र का निरीक्षण करने पहुंचे रायपुर उत्तर विधायक कुलदीप जुनेजा ने कहा कि सुबह से ही लोगों की भीड़ सेंटर में देखी गई. उन्होंने लोगों से बातचीत भी की. बेहतर व्यवस्था के लिए कलेक्टर को कहा जाएगा. ताकि सेंटर में आम जनता को किसी प्रकार की परेशानी ना हो. विधायक ने कहा कि अंत्योदय धारकों और बीपीएल धारकों के काउंटर में लोगों की कम भीड़ देखने को मिली. एपीएल कैटेगरी में ज्यादा लोग है. उन्होंने कहा कि बीपीएल और अंत्योदय कार्ड वाले लोगों को वैक्सीनेशन के लिए जागरूक किया जाएगा.

सभी कैटेगरी के लिए 210 वैक्सीन की डोज अलॉट थी

शंकर नगर में वैक्सीनेशन केंद्र का निरीक्षण करने पहुंचे स्वास्थ्य अधिकारी ने बताया की शंकर नगर के टीकाकरण सेंटर में सभी कैटेगरी के लिए 210 वैक्सीन की डोज अलॉट की गई थी. जैसे ही वैक्सीन आ जाएगी, उसके बाद सभी को टीका लगाया जाएगा.

Last Updated : May 8, 2021, 8:36 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details