रायपुर: छत्तीसगढ़ में कोविड वैक्सीनेशन को लेकर कई दावे किए जाते रहे हैं. सरकार का कहना है कि कोविड टीके की व्यवस्था लगातार कराई जा रही है. वहीं राजधानी रायपुर में एक बार फिर 18 से 44 ऐज ग्रुप का टीकाकरण (covid vaccination in raipur) थम गया है. सेंटर्स बंद पड़े हैं. ऑनलाइन भी लोगों को टीकाकरण के लिए स्लॉट नहीं मिल पा रहा है. टीका नहीं होने की जानकारी भी लोगों को नहीं मिल पा रही है. इस वजह से लोग टीकाकरण केंद्र पहुंच रहे हैं. उन्हें निराश होकर वापस घर लौटना पड़ रहा है. पिछले 2 दिनों से यही रायपुर में यही हालात देखने को मिल रहे हैं.
वैक्सीन का दूसरा डोज लगाने आए आदेश पाठक ने बताया कि वैक्सीन का पहला डोज लगे हुए उन्हें 28 दिन से ऊपर हो गए हैं. इसी सेंटर में उन्होंने पहली वैक्सीन लगाई थी इसलिए वे यही वैक्सीन लगाने के लिए पहुंचे थे. आदेश ने बताया कि सेंटर आकर पता चला कि यहां वैक्सीन ही नहीं है. ना ही कोई अधिकारी-कर्मचारी यहां बैठे हैं जो बता सके कि वैक्सीन खत्म हो चुकी है. वैक्सीनेशन कब से शुरू होगा इसकी भी जानकारी देने वाला कोई नहीं है.
कोरबा में वैक्सीनेशन में बड़ी लापरवाही, युवाओं को नहीं पता उन्हें कौन सा वैक्सीन लगा