छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

रायपुर: फेस्टिव सीजन के दौरान बाजारों में बढ़ी भीड़, कोरोना संक्रमण तेज होने का खतरा - फेस्टिव सीजन में सजे बाजार

फेस्टिव सीजन आते ही एक बार फिर से राजधानी के बाजारों में भीड़ नजर आने लगी है. कोरोना संकट के इस दौर में पिछले कुछ दिनों से रायपुर में एक साथ कोरोना संक्रमितों की संख्या में कमी आई थी. लेकिन त्योहारी सीजन में भीड़ बढ़ने से कोरोना संक्रमण का खतरा और तेज हो चला है.

covid rules ignored in market of raipur
बाजार में बढ़ती भीड़ से संक्रमण का खतरा

By

Published : Nov 2, 2020, 8:45 PM IST

रायपुर: त्योहारी सीजन होने के कारण रविवार की शाम को राजधानी में काफी भीड़ नजर आई. सोमवार को भी रायपुर में भीड़ में सोशल और फिजिकल डिस्टेंसिंग के नियमों की अनदेखी हो रही है. पिछले कई महीनों से इस तरह का नजारा शाम और दोपहर के समय देखने को मिलता है. मालवीय रोड, शास्त्री बाजार, गोल बाजार, बंजारी रोड, शारदा चौक और एवरग्रीन चौक पर काफी भीड़ देखने को मिलती है. कोरोना संकट के इस दौर में पिछले कुछ दिनों से रायपुर में एक साथ मिलने वाले कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या में कमी आई है. आने वाले त्योहार की वजह से भी लोग बड़ी तादाद में बाजार में नजर आए. ऐसा लग रहा है कि लोगों में एक तरह से कोरोना का डर गायब हो गया, जिसकी वजह से लोग बेखौफ होकर बाजारों में घूम रहे हैं.

त्योहार में बढ़ी भीड़
ट्रैफिक विभाग कर रहा लगातार कार्रवाई

भीड़ की स्थिति को बेकाबू होते देख पुलिस और नगर निगम का अमला व्यवस्था संभालने में लग गया. नगर निगम की उड़नदस्ता टीम अवैध ठेले और फुटपाथ पर सजी दुकानों को हटाने की कार्रवाई लगातार कर रही है. वहीं दूसरी तरफ ट्रैफिक पुलिस नो पार्किंग में खड़ी बाइक पर कार्रवाई कर रही है.

पढ़ें- गर्भ में पल रहे जुड़वा बच्चों के साथ प्रसूता की मृत्यु, अस्पताल प्रबंधन पर लापरवाही का आरोप

ठंड में बढ़ सकते हैं कोरोना संक्रमण के केस

अंबेडकर अस्पताल के विशेष चिकित्सक ओपी सुंदरानी का मानना है कि आने वाले दिनों में ठंड और प्रदूषण के कारण वैसे भी सांस लेने की शिकायत वाले मरीजों को दिक्कत होती है. इसलिए अभी त्योहार के मौसम में भीड़ से बचने के लिए सोशल डिस्टेंसिंग, मास्क और कम से कम ही बाहर निकलने में भलाई है.

हाथों की सफाई जरूरी

डॉ. सुंदरानी ने युवाओं से विशेष अपील की है कि वे इस नाजुक समय में लापरवाह ना बने क्योंकि वे संक्रमित होंगे तो परिवार के बुजुर्ग और हाई रिस्क कैटेगरी वाले व्यक्तियों को खतरा रहेगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details