कांकेर:छत्तीसगढ़ में कोरोना संक्रमण की दूसरी लहर में स्वास्थ्य व्यवस्था पूरी तरह चरमरा गई थी. मरीज इलाज न मिलने के कारण तड़पते नजर आए थे. प्रदेश में अब कोरोना संक्रमण के मामले कम हो गए हैं. ऐसे मे प्रशासन प्रयास कर रहा है कि महामारी को अब जड़ से खत्म किया जाए. कांकेर जिला प्रशासन ने इसके लिए गुरूवार को 2 इमरजेंसी नंबर जारी किए हैं.
प्रशासन की कोशिश है कि लोग इस नंबर के सहारे अपनी समस्याओं को समाधान कर सके. कांकेर के लोगों को कोरोना संक्रमण से बचाने के उद्देश्य से कलेक्टर चन्दन कुमार के निर्देशों पर कलेक्ट्रेट कार्यालय में एक नियंत्रण कक्ष बनाया गया है और दो हेल्पलाइन नंबर (07868-241249, 07868-241550 ) जारी किए गए हैं.
हेल्पलाइन नंबरों से नहीं मिल रही हेल्प
कांकेर जिला प्रशासन द्वारा हेल्पलाइन नंबर जारी होने के बाद ईटीवी भारत की टीम ने इन नंबरों की पड़ताल की है. पहले जारी हेल्पलाइन नंबर 07868-241249 पर फोन किया गया तो पता लगा कि लैंडलाइन फोन के बिल का भुगतान ही नहीं किया गया है, जिस वजह से वह बंद पड़ा है. वहीं, दूसरे हेल्पलाइन नंबर का भी ऐसा ही कुछ हाल था. दूसरे नंबर पर फोन करने पर पहले कोविड-19 से संबंधित सावधानियां बरतने का संदेश मिला और फिर नंबर बंद बताने लगा.