रायपुर:मई के अंतिम सप्ताह में कोरोना महामारी की दूसरी लहर छत्तीसगढ़ में कमजोर पड़ती हुई नजर आ रही है(corona cases decreasing in chhattisgarh). हालांकि अभी भी 2 हजार से ज्यादा केस हर रोज दर्ज हो रहे हैं और 50 से ज्यादा लोगों की जान जा रही है. लेकिन अप्रैल और मई के शुरुआती दो सप्ताह में जिस तरह के आंकड़े कोरोना पीड़ितों के आ रहे थे वो डराने वाले थे, ऐसे में प्रदेश के लिए ये काफी राहत की बात है कि संक्रमितों की संख्या में लगातार कमी हो रही है.
मई के अंतिम सप्ताह (COVID 19 WEEKLY REPORT) में राज्य की पॉजीटिविटी दर घट कर 3.9 पहुंच गई है. पिछले सात दिनों में प्रदेश में कुल 21951 कोरोना संक्रमित मिले हैं, वहीं 46054 लोगों ने कोरोना को मात दी. जबकि 485 लोगों की मौत हुई है. इस तरह मई के पहले सप्ताह से तुलना की जाए तो उस सप्ताह जहां नए संक्रमितों की संख्या एक लाख से ज्यादा थी, वहीं मौत 1500 से ज्यादा हुई थी. इस लिहाज से मई के अंतिम सप्ताह में कोरोना के आंकड़े बेहद कम हो गए हैं. राजधानी रायपुर में तो अब 100 से भी कम मरीज सामने आ रहे हैं.
छत्तीसगढ़ में अप्रैल ने खूब डराया, 4420 कोरोना संक्रमितों ने तोड़ा दम
अस्पतालों में 20 हजार से ज्यादा बेड खाली