छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

सुरक्षा के मद्देनजर 75 NCC कैडेट्स का कराया गया कोविड-19 टेस्ट - 75 NCC कैडेट्स टेस्ट

रायपुर में कोरोना वॉरियर्स के रूप में लोगों को जागरूक करने का काम कर रहे NCC कैडेट्स का गुरुवार को कोविड-19 टेस्ट कराया गया. जिसमें NCC 27 CG बटालियन सीनियर डिवीजन के कैंडिडेट के तीनों विंग (आर्मी, नेवी,एयर) के तकरीबन 75 छात्र-छात्राएं शामिल थे.

COVID-19 test conducted for NCC cadets
NCC कैडेट्स का COVID-19 टेस्ट कराया गया

By

Published : May 21, 2020, 7:21 PM IST

रायपुर:जिले में कोरोना वॉरियर्स के रूप में काम कर रहे NCC कैडेट्स का गुरुवार को कोविड-19 टेस्ट कराया गया. इसमें NCC 27 CG बटालियन सीनियर डिवीजन के कैंडिडेट की तीनों विंग (आर्मी, नेवी,एयर) के तकरीबन 75 छात्र-छात्राएं शामिल थे. यह टेस्ट रायपुर पुलिस के सहयोग से पुलिस सामुदायिक भवन रक्षित केंद्र में किया गया.

रायपुर पुलिस लाइन में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक रायपुर आरिफ शेख, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ग्रामीण तारकेश्वर पटेल और उप पुलिस अधीक्षक मणिशंकर चंद्रा के निर्देश पर संवेदनशील स्थानों में NCC कैडेट्स काम कर रहे हैं. जिनमें संक्रमण का खतरा होने की संभावनाएं बनी हुई हैं. इनकी सुरक्षा को देखते हुए 75 NCC कैडेट्स का सैंपल लिया गया है.

लोगों में जागरूकता फैला रहे NCC कैडेट्स

बता दें कि, ये कैडेट्स लगातार लोगों को महामारी से बचाव के उपाय और यातायात नियमों का पालन कराने में प्रशासन की मदद कर रहे हैं. महामारी के इस दौर में भारत के अन्य शहरों सहित छत्तीसगढ़ के विभिन्न शहरों में ये कैडेट्स लोगों को जागरूक करने में अपनी अहम भूमिका निभा रहे हैं.

पढ़ें- 4 साल में हम छत्तीसगढ़ के माथे से गरीब राज्य होने का कलंक मिटाएंगे: CM बघेल

पुलिस ने बढ़ाया कैडेट्स का मनोबल

रायपुर पुलिस अधिकारियों की ओर से इन सीनियर विंग के कैडेट्स का मनोबल लगातार बढ़ाया जा रहा है. कोरोना वॉरियर्स के रूप में अच्छा प्रदर्शन करने के लिए निर्देश दिए गए हैं. इस दौरान रक्षित निरीक्षक सी.पी.तिवारी सहित सूबेदार अभिजीत सिंह भदौरिया और पुलिस विभाग छत्तीसगढ़ NCC के 27 CG BN के अधिकारी, कर्मचारी सहित मेडिकल टीम भी मौजूद रही.

ABOUT THE AUTHOR

...view details