CORONA UPDATE: मंत्री उमेश पटेल सहित 2 हजार 114 नए कोरोना मरीजों की पुष्टि - एम्स रायपुर
06:24 October 12
CORONA UPDATE: मंत्री उमेश पटेल सहित 2 हजार 114 नए कोरोना मरीजों की पुष्टि
रायपुर:छत्तीसगढ़ में कोरोना संक्रमण लगातार बढ़ता जा रहा है. अब तक कुल संक्रमितों की संख्या 1 लाख 42 हजार 372 हो चुकी है. इनमें से 1 लाख 13 हजार 771 लोगों को ठीक कर लिया गया है. बाकी बचे हुए मरीजों का इलाज अलग-अलग कोविड-19 अस्पतालों में जारी है. इसके साथ ही होम आइसोलेशन में रहकर इलाज कराने वालों की संख्या 51 हजार 328 है.
- सोमवार को देर रात तक छत्तीसगढ़ में 1 हजार 801 मरीजों को ठीक कर डिस्चार्ज कर दिया गया.
- 2 हजार 114 नए कोरोना पॉजिटिव मरीजों की पहचान हुई.
- सोमवार को कोरोना से छत्तीसगढ़ में 11 लोगों की मौत हुई.
- प्रदेश में अब कुल एक्टिव मरीजों की संख्या 27 हजार 348 हो गई है.
- अब तक कोरोना से कुल 1 हजार 253 लोगों की मौत हो चुकी है.
स्वास्थ्य विभाग की मानें, तो अक्टूबर महीने तक 2 लाख लोगों के संक्रमित होने के अनुमान को मद्देनजर रखते हुए तैयारियां शुरू कर दी गई हैं. अस्पतालों में वेंटिलेटर और ऑक्सीजन युक्त बेड की संख्या में इजाफा किया जा रहा है. मेडिकल कॉलेज और जिला अस्पतालों में ऑक्सीजन प्लांट के लिए टेंडर जारी किए जाने की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है. धार्मिक संगठनों की मदद से उनके अपने संस्थानों में कोविड-19 सेंटर बनाने की तैयारियां भी की जा रही हैं, ताकि मरीज बढ़ें तो बेड कम ना पड़े.