रायपुर:अब सरगुजा में भी विशेष कोविड-19 अस्पताल पूरी तरह बनकर तैयार हो गया है. इसकी जानकारी मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने ट्वीट कर दी.
सीएम ने किया ट्वीट
रायपुर:अब सरगुजा में भी विशेष कोविड-19 अस्पताल पूरी तरह बनकर तैयार हो गया है. इसकी जानकारी मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने ट्वीट कर दी.
सीएम ने किया ट्वीट
सीएम बघेल ने ट्वीट कर लिखा कि, 'सरगुजा में विशेष कोविड-19 उपचार केंद्र पूर्णतः तैयार है. पिछले दिन इसे शुरू कर दिया गया है. इसे तैयार करने में हमें एक माह का समय लगा है. उन्होंने लिखा कि हमारे प्रशासनिक अधिकारियों की मेहनत, चिकित्सकों के समर्पण और जन-जन के मजबूत आत्मबल के साथ हम कोविड 19 के खिलाफ लड़ाई को संयुक्त रूप से लड़ रहे हैं. उन्होंने लिखा कि ''जीतेंगे कोरोना से जंग!''
1700 बिस्तर का अस्पताल तैयार
बता दें कि अब तक प्रदेश में 1700 बिस्तर का अस्पताल तैयार हो चुका है. एम्स में 500, माना में 100, बिलासपुर में 100, जगदलपुर में 200, सरगुजा में 100, रायगढ़ में 100 और राजनांदगांव में 100 बेड के बिस्तर बनाए गए हैं. छत्तीसगढ़ में अब तक कुल कोरोना के 37 मरीज मिले हैं. इनमें से कोरबा जिले से 28 मरीज मिले, जिसमें से 27 मरीज केवल कटघोरा के ही हैं. अब तक कुल 14,987 सैंपल कलेक्ट किए गए हैं, जिसमें से 13,882 सैंपल नेगेटिव आए हैं. 1,068 सैंपल के रिपोर्ट्स का इंतजार किया जा रहा है.