छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

जज के छुट्टी पर होने की वजह से टली अंतागढ़ टेपकांड की सुनवाई

अंतागढ़ टेपकांड में अभियुक्तों के वाइस सैंपल के लिए एसआईटी द्वारा लगाई याचिका पर बुधवार को सुनवाई नहीं हो सकी.

सुनवाई.

By

Published : Aug 28, 2019, 7:52 PM IST

रायपुर : अंतागढ़ टेपकांड मामले में सुनवाई फिर से टल गई है. न्यायालय में जज के छुट्टी पर होने से अगली सुनवाई 5 सितंबर को होगी.

दरअसल, भ्र्ष्टाचार निवारण न्यायालय की स्पेशल जज लीना अग्रवाल बुधवार को छुट्टी पर थीं. इस वजह से सुनवाई के लिए अगली तारीख दे दी गई है. एसआईटी ने कोर्ट में मामले के अभियुक्तों से वाइस सैंपल लेने के लिए याचिका लगाई थी. जिस पर बुधवार को सुनवाई तय थी.

टेपकांड मामले में अभियुक्त पूर्व मुख्यमंत्री अजीत जोगी, बेटे अमित जोगी, पूर्व मुख्यमंत्री रमन सिंह के दामाद पुनीत गुप्ता और पूर्व विधायक मंतूराम पवार ने एसआईटी को वाइस सैंपल देने से इंकार कर दिया था. अभियुक्तों के इस फैसले के खिलाफ एसआईटी कोर्ट में पहुंच गई है. फिलहाल बुधवार को सुनवाई नहीं हो सकी. कोर्ट ने अगली तारीख 5 सितंबर की दी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details