रायपुर : मनी लॉन्ड्रिंग मामले में फंसे शराब कारोबारी सुभाष (Raipur liquor businessman Subhash Sharma) शर्मा को आज ईडी ने रायपुर कोर्ट में पेश किया. ईडी रिमांड खत्म होने के बाद ईडी ने उसे फोर्थ एडीजे अजय कुमार सिंह की कोर्ट में पेश किया. जहां कोर्ट ने आरोपी शराब कारोबारी को 14 दिनों के लिए न्यायिक रिमांड पर जेल भेजने का आदेश दिया. आपको बता दें कि शराब कारोबारी को ईडी ने दिल्ली से गिरफ्तार किया था. ईडी ने विदेश भागते हुए दिल्ली एयरपोर्ट से उसकी गिरफ्तारी की थी. सूत्रों की मानें तो ईडी की पूछताछ में सुभाष शर्मा ने कई अहम क्लू दिये हैं.
सुभाष शर्मा की बिजनेस पार्टनर जयंती साहू...!
सूत्रों की मानें तो सुभाष शर्मा के तार दुर्ग की पूर्व जिला पंचायत सदस्य जयंती साहू से जुड़े हुए थे. कहा जा रहा है कि जयंती साहू सुभाष शर्मा के किसी बिजनेस की पार्टनर हैं. इसी के आधार पर हाल ही में ईडी ने पूर्व जिला पंचायत सदस्य जयंती साहू और उसके भाई के ठिकानों पर छापेमारी भी की थी. इसमें ईडी को कई अहम दस्तावेज मिलने की जानकारी आ रही है. बता दें कि ईडी ने 14 मार्च की सुबह 7 बजे जयंती साहू के गांव गातापार में दबिश दी थी.