रायपुर : जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ (जे) के प्रमुख अजीत जोगी और प्रदेश अध्यक्ष अमित जोगी को कोर्ट से बड़ा झटका लगा है. कोर्ट ने अंतागढ़ मामले में FIR दर्ज होने के बाद दोनों की तरफ से लगाई गई अग्रिम जमानत याचिका खारिज कर दी है.
अजीत और अमित की तरफ से 4th एडिशनल सेशन जज विवेक कुमार वर्मा की कोर्ट में अग्रिम जमानत याचिका लगाई गई थी, जिस पर अमित और अजीत की ओर से अधिवक्ता एसके फरहान ने विवेक रंजन तिवारी अतिरिक्त महाधिवक्ता बिलासपुर हाईकोर्ट, केके शुक्ला लोक अभियोजक, राघवेंद्र सिंह अपर लोक अभियोजक, पीयूष भाटिया उप शासकीय अधिवक्ता बिलासपुर हाईकोर्ट ने बहस की.