छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

शादियों में किराए पर ऑनलाइन जोड़े की बढ़ी डिमांड, युवाओं में बढ़ा क्रेज

रायपुर (Raipur) में मेट्रो सिटी (Metro city) की तर्ज पर ऑफलाइन (Offline) के बजाए ऑनलाइन ड्रेसेस (Online dresses) किराए (Rent) पर लेने का क्रेज (Craze) बढ़ता दिख रहा है. लोग महंगे ड्रेसेस (Expensive dresses) ना खरीदकर किराए पर ड्रेस लेना पसंद कर रहे हैं.

Demand for online dresses instead of offline mode
ऑफलाइन मोड़ के बजाए ऑनलाइन ड्रेसेस की डिमांड

By

Published : Nov 13, 2021, 9:00 PM IST

Updated : Nov 14, 2021, 12:03 PM IST

रायपुरः रायपुर (Raipur) में भी शादी (Wedding) जैसे समारोह में अब लोग किराए के ड्रेसेस (Dresses) पसंद करने लगे हैं. राजधानी में मेट्रो सिटी (Metro city)की तर्ज पर ऑफलाइन (Offline) के बजाए ऑनलाइन ड्रेसेस (Online dresses) किराए (Rent) पर लेने का क्रेज (Craze) बढ़ता दिख रहा है.बता दें कि नवंबर और दिसंबर महीने में शादियों का मुहूर्त है. ऐसे में लोग महंगे ड्रेसेस (Expensive dresses) ना खरीदकर किराए पर ड्रेस (Dress for rent) लेना पसंद कर रहे हैं. शादी के मौके पर दूल्हा-दुल्हन के परिधानों की खूब खरीदारी की जाती है, लेकिन दूल्हा-दुल्हन का यह परिधान सिर्फ शादी के दिन ही शोभा बढ़ाते हैं. उसके बाद यह परिधान किसी काम का नहीं रह जाता, जिसे केवल संजोकर रख दिया जाता है. इसलिए युवा वर्ग अब किराए पर शादी का जोड़ा खरीद रहे हैं.

शादियों में किराए पर ऑनलाइन जोड़े की बढ़ी डिमांड

किसी रहस्य से कम नहीं रक्शाहाड़ा पहाड़ी का पत्थर, इससे आती है हड्डियों की महक

ऑनलाइन ड्रेसेस किराए पर लेने का बढ़ा क्रेज

रायपुर में दूल्हा और दुल्हन के परिधानों की सैकड़ों दुकानें हैं, लेकिन राजधानी के पंडरी कपड़ा मार्केट (Pandri Textile Market) की 2 दुकानों में शादी और दूसरे फंक्शन के लिए परिधान किराए पर ऑनलाइन और ऑफलाइन मोड पर दिया जाता है. राजधानी के पंडरी कपड़ा मार्केट में लग्न वस्त्र कपड़े का कारोबार करने वाले गौरव जैन ने बताया कि 3 साल पहले लग्न vastra.com के नाम से ऑनलाइन मोड पर ड्रेसेस किराए पर देने का काम शुरू किया है. इसका रिस्पांस भी अच्छा मिल रहा है. ऑनलाइन ड्रेसेस में दूल्हा और दुल्हन दोनों के परिधान मिल रहे ब्राइडल लहंगा गाउन शेरवानी और कपल्स ड्रेसेस की मांग की बढ़ी है.

राजघराना में दुल्हन के परिधान ही किराए पर दिए जाते हैं

बता दें कि राजधानी के पंडरी कपड़ा मार्केट में ऑफलाइन मोड पर दुल्हन के परिधान किराए पर देने वाली राजघराना कपड़े के कारोबारी आशा अग्रवाल ने बताया कि इस दुकान में शादियों के लिए दुल्हन के परिधान ही किराए पर दिए जाते हैं. किराए पर दिए जाने वाले परिधान की कीमत 3 हजार रुपए से लेकर 10 हजार रुपए तक होती हैं, जिसमें ब्राइडल लहंगे के साथ चुनरी और ब्लाउज भी दिया जाता है. यहां पर पहले दुल्हन के परिधान के साथ ही जेवर और आभूषण किराए पर दिए जाते रहे हैं. लेकिन बीते कुछ सालों से जेवर और आभूषण किराए पर देना बंद कर दिए हैं. आजकल लोग शादी के साथ ही सगाई और मेहंदी जैसी रस्मों के लिए भी ड्रेसेस किराए पर लेना पसंद करते हैं.

परिधान किराए पर 1500 रुपए से 10 हजार रुपए तक उपलब्ध

आमतौर पर शादियों के लिए दूल्हा और दुल्हन हैवी और महंगे ड्रेसेस पसंद करते हैं. लेकिन वर्तमान समय में ऐसे ड्रेसेस काफी महंगे हैं. बाजार में इसकी कीमत 60 हजार रुपए से लेकर 80 हजार रुपए तक की होती है. ऐसे में दूल्हा और दुल्हन अपनी शादियों के लिए ड्रेसेस किराए पर लेकर अपना शौक और पसंद पूरा करते हैं. शादी में पहने जाने वाले दूल्हा और दुल्हन के इस परिधान को किराए पर 1500 रुपए से लेकर 10 हजार रुपए तक के किराए पर लिया जा सकता है. आज मार्केट में ऑफलाइन के बजाए दूल्हा दुल्हन के परिधान ऑनलाइन पसंद किए जा रहे हैं.

Last Updated : Nov 14, 2021, 12:03 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details