रायपुरःछत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में पति-पत्नी के जोड़े ने एक नए तरीके का धागा इजाद किया है. इस सुगंधित धागे से बनने वाले पर्दे से न केवल गर्मी के दिनों में लोगों को ठंडकता मिलेगी, बल्कि इसकी सुगंध से मच्छर, काॅक्रोच या छिपकली भी घर के अंदर घुस नहीं पाइगी. खास बात यह है कि इस धागे को कूलर में लगने वाले खस से तैयार किया गया है. इसे तैयार करने में समता कॉलोनी के रहने वाले दंपती रविकांत सोनी और नम्रता दिवाकर सोनी को पूरे 10 साल लग गए. अब वे इसे इंटरनेशनल मार्केट में लॉन्च करने की तैयारी कर रहे हैं.
नम्रता दिवाकर सोनी बताती हैं कि उनके पति और वह खुद फार्मेसी में ग्रेजुएट हैं. उसमें हमारा एक सब्जेक्ट होता है फार्माकोग्नोसि. जिसमें मेडिसिनल प्लांट्स के बारे में पढ़ाई के साथ ही उसके उपयोग के बारे में पढ़ते हैं. पढ़ाई के दौरान से ही कुछ नया करने की सोची. हमने सोचा की कुछ बनाया जाए जो नेचरल चीज हो. क्योंकि गर्मी के दिनों में लोगों को खासी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है. ऐसे में हमने होम डेकोरोटिव फाइबर बनाया है. उन्होंने बताया कि दुनिया में इस तरह का फाइबर अब तक किसी ने नहीं बनाया है.
ठंडी हवाओं के साथ मच्छरों से मिलेगी निजातः
इस फाइबर के बनने से कई प्रकार की चीजें बना सकते हैं. जो इलेक्ट्रिसिटी पर डिपेंडेंट नहीं होगा. अगर आप छत पर बैठे हैं या आप घर में भी हैं, इसी बीच लाइट ऑफ हो जाये तो अक्सर मच्छर और गर्मी ये दोनों चीजें लोगों को काफी परेशान करती हैं. इन दो चीजों को हमने सॉल्व कर लिया तो बिना इलेक्ट्रिसिटी के भी हम रह सकते हैं. क्योंकि हमारे द्वारा बनाए गए काॅटन्स को दरवाजा या घर की एंट्री पर लगा देने से मच्छर नहीं आएगा.