रायपुर: राजधानी रायपुर में पुलिस ने अश्लील वीडियो बनाकर ब्लैकमेल करने वाले एक दंपति को गिरफ्तार किया है. आरोपी दंपति भिलाई के रहने वाले हैं, जिनका नाम तपन मजूमदार और रूपा मजूमदार बताया जा रहा है. तपन और रूपा 2 महीने से रिटायर कर्मचारी परिमल कुमार को ब्लैकमेल कर रहे थे जिसकी सूचना परिमल ने पुलिस को दी.
अश्लील वीडियो बनाकर ब्लैकमेल करने वाला दंपति गिरफ्तार - रायपुर में दंपत्ति गिरफ्तार
पुलिस ने अश्लील वीडियो बनाकर ब्लैकमेल करने वाले पति-पत्नी को गिरफ्तार किया है.
नशे की दवाई खिलाकर बनाते थे अश्लील वीडियो
परिमल ने बताया कि रूपा मजूमदार ने नशे की दवाई खिलाकर उसके साथ भिलाई और अंबिकापुर में अश्लील वीडियो बनाया था और अब उसे वायरल करने की धमकी देकर ब्लैकमेल कर रहे थे. उसने बताया कि वो अब तक आरोपियों को एक लाख 50 हजार रुपए दे चुका है, बावजूद इसके वे उसे लगातार ब्लैकमेल कर रहे थे.
परिमल की रिपोर्ट पर पुलिस ने आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस ने बताया कि आरोपियों के खिलाफ रायगढ़, रायपुर और दिल्ली में भी एफआईआर दर्ज की गई थी.