रायपुर: राजधानी रायपुर के सिविल लाइन थाने में एक व्यक्ति ने डॉक्टर पर इलाज में लापरवाही बरतने और प्रताड़ित करने की शिकायत दर्ज कराई है. पीड़ित ने संतान की चाह में इलाज कराने के लिए राजधानी के अशोका सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल में डेढ़ साल तक इलाज करवाया. जहां पर डॉक्टर ने मां को खतरा बताते हुए 3 शिशुओं का गर्भपात करा दिया. जिसके बाद पीड़ित शिकायत लेकर थाने पहुंचा, वहीं इस मामले में सिविल लाइन पुलिस का कहना है कि, शिकायत प्राप्त हुई है. जांच के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी.
पीड़ित दंपति सरगुजा एसपी और थाने के चक्कर भी काट चुका है. जहां से उसे रायपुर भेज दिया गया. अंबिकापुर निवासी संजय सोनी ने मीडिया को बताया कि 9 साल पहले उनकी शादी हुई थी और उनकी कोई संतान नहीं थी. जिसके कारण उन्होंने राजधानी रायपुर के अशोका सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल में टेस्ट ट्यूब पद्धति से संतान की चाहत में डॉ. सुरेश अग्रवाल से संपर्क किया. जिसके बाद डॉक्टर ने आश्वस्त किया कि इस पद्धति से इलाज कराने के बाद आप बच्चा घर लेकर जा सकेंगे. इसके लिए कुछ महीने इलाज कराना पड़ेगा. 3 महीने तक इलाज चलने के बाद महिला गर्भवती भी हुई, लेकिन डॉक्टर ने मां को खतरा बताते हुए 1 बच्चे का गर्भपात करा दिया.