रायपुर:भाजपा नेताओं के FIR दर्ज कर गिरफ्तार किए जाने की चुनौती देने के मामले में कांग्रेस मीडिया विभाग के अध्यक्ष शैलेश नितिन त्रिवेदी ने कहा है कि अगर कोई आरोपी किसी राजनीतिक दल का होता है तो उस दल के सभी लोगों को गिरफ्तार नहीं किया जाता है.
शैलेश नितिन ने बृजमोहन अग्रवाल पर निशाना साधते हुए कहा, बृजमोहन अग्रवाल, रमन सिंह के प्रति अपनी वैमनस्यता को छिपाने के लिए खुद को शहीद करने वाला बयान दे रहे हैं. बता दें कि टूलकिट मामले में एनएसयूआई प्रदेश अध्यक्ष आकाश शर्मा की शिकायत पर सिविल लाइन पुलिस थाने में FIR दर्ज की गई है.
टूलकिट मामले में बीजेपी नेताओं की चुनौती पर कांग्रेस का जवाब टूलकिट मामले में बीजेपी नेताओं ने कहा, 'कांग्रेस में हिम्मत है तो FIR दर्ज कराए'
FIR में एआईसीसी, अनुसंधान विभाग के लेटरहेड को जाली बताया गया है. उसपर झूठी और मनगढ़ंत सामाग्री इंटरनेट मीडिया पर साझा करने का आरोप लगाया गया है. इस मामले में छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री और भाजपा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष रमन सिंह और भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता संबित पात्रा के खिलाफ FIR दर्ज कराई गई है. इसी मामले पर प्रतिक्रिया देते हुए बृजमोहन अग्रवाल ने कहा था कि कांग्रेस में दम है तो भाजपा नेताओं और कार्यकर्ताओ पर एफआईआर करवाए.
बीजेपी नेताओं ने दी चुनौती
छत्तीसगढ़ विधानसभा के नेता प्रतिपक्ष धरमलाल कौशिक और पूर्व मंत्री बृजमोहन अग्रवाल ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा था कि यदि कांग्रेस सरकार में हिम्म्त है तो टूलकिट मामले में FIR दर्ज कराए. बीजेपी के सभी कार्यकर्ता इसके लिए तैयार हैं. वे घबराने वाले नहीं हैं.