छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

वार-पलटवार: 'छत्तीसगढ़ की संस्कृति शराब की संस्कृति नहीं'

मैनपाट महोत्सव में शराब बिक्री पर मंत्री अमरजीत भगत ने बयान दिया था. उन्होंने कहा कि महोत्सव था, लोग वहां एंजॉय करने आए थे. सत्यनारायण की कथा नहीं हो रही थी. इसपर पूर्व संस्कृति मंत्री बृजमोहन अग्रवाल ने पलटवार किया है. उन्होंने कहा कि छत्तीसगढ़ की संस्कृति शराब की संस्कृति नहीं है.

counterattack of Brijmohan Agrawal
शराब बिक्री पर घमासान

By

Published : Feb 16, 2021, 6:58 PM IST

रायपुर:कैबिनेट मंत्री अमरजीत भगत के बयान पर पूर्व संस्कृति मंत्री बृजमोहन अग्रवाल ने पलटवार किया है. उन्होंने कहा कि छत्तीसगढ़ की संस्कृति शराब की संस्कृति नहीं है. जहां मैनपाट महोत्सव का कार्यक्रम था वह प्रभु राम गमन का मार्ग रहा है. छत्तीसगढ़ में कांग्रेस सरकार छत्तीसगढ़ को दारू संस्कृति की तरफ ले जा रही है.

'छत्तीसगढ़ की संस्कृति शराब की संस्कृति नहीं'

बृजमोहन अग्रवाल ने कहा कि जब सरकार फेल होती है तो वह प्रभु राम के शरण में जाती है. जब शराब की बात होती है तो सत्यनारायण कथा की शरण में चली जाती है. इनकी कोई संस्कृति नहीं है.

'मैनपाट महोत्सव था, सत्यनारायण भगवान की कथा नहीं हुई'

छत्तीसगढ़ के संस्कृति मंत्री अमरजीत भगत ने मैनपाट महोत्सव के दौरान शराब परोसे जाने पर विवादित बयान दिया था. उन्होंने कहा था कि मैनपाट में लोग मौज-मस्ती करने जाते हैं. वहां सत्यनारायण भगवान की कथा नहीं होती है. उन्होंने कहा कि महोत्सव चल रहा था, लोग यहां एंजॉय करने आए थे. संस्कृति मंत्री ने मैनपाट की तुलना गोवा और थाईलैंड से कर दी है. मनोरंजन और पर्यटन की जगह पर लोग मानसिक शांति के लिए आते हैं उनके लिए आवश्यक व्यवस्था की गई थी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details