छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

पीएम मोदी पर विवादित बयान से भड़की बीजेपी, कहा- कांग्रेस भूली मर्यादा

युकां नेता सुबोध हरितवाल के पीएम और गृहमंत्री के खिलाफ आपत्तिजनक बयान पर बीजेपी ने पलटवार किया है.उन्होंने कहा है कि कांग्रेस के खून में व्यवहारिक मूल्यों की कमी है. और वह मौलिकता भूल चुकी है.

नवीन मार्कण्डेय, पूर्व विधायक,भाजपा

By

Published : Nov 16, 2019, 8:12 PM IST

रायपुर : युवक कांग्रेस नेता सुबोध हरितवाल के पीएम मोदी और गृहमंत्री पर आपत्तिजनक बयान की बीजेपी ने निंदा की है. बीजेपी की तरफ से पूर्व विधायक नवीन मार्कण्डेय ने कांग्रेस पर निशाना साधा है. और कहा है कि कांग्रेस ने राजनीति में सम्मान को ताक पर रख दिया है. उन्होंने कहा कि कांग्रेस के खून में व्यहवारिकता की कमी है. मार्केण्डेय ने इस दौरान राहुल गांधी पर भी निशाना साधा. उन्होने कहा कि राहुल गांधी ने भी इससे पहले प्रधानमंत्री के लिए चोर शब्द का प्रयोग किया था.

भाजपा का पलटवार

मार्केण्डेय ने कांग्रेस पर सत्ता के नशे में चूर रहकर मौलिकता भूलने का आरोप लगाया. उन्होंने कहा कि 'मुख्यमंत्री भूपेश बघेल लगातार पूर्व सीएम पर असंयमित शब्दों का प्रयोग करते रहे हैं.'

पढ़ें :कांग्रेस नेता का विवादित बयान, पीएम और केंद्रीय गृहमंत्री के खिलाफ कहे अपशब्द

पीएम के खिलाफ अपशब्द का प्रयोग

बता दें कि शुक्रवार को युवक कांग्रेस नेता सुबोध हरितवाल ने मंच से प्रधानमंत्री और गृह मंत्री के लिए अमर्यादित शब्द का इस्तेमाल किया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details