रायपुर: पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी की 103वीं जयंती पर गुरुवार को कांग्रेस के प्रदेश कार्यालय राजीव भवन में श्रद्धांजलि कार्यक्रम आयोजित किया गया था. जिसमें मुख्यमंत्री भूपेश बघेल, कैबिनेट मंत्री, विधायक सहित काफी संख्या में कांग्रेस कार्यकर्ता शामिल हुए. कार्यक्रम के दौरान बघेल ने इंदिरा गांधी के चित्र पर पुष्प अर्पित कर उन्हें श्रद्धांजलि दी. इस दौरान सीएम ने बीजेपी पर निशाना भी साधा. जिसपर पूर्व सीएम रमन सिंह ने भी पलटवार किया है.
सीएम भूपेश बघेल ने कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि पंडित जवाहरलाल नेहरू के काम को इंदिरा गांधी ने आगे बढ़ाया है. सार्वजनिक क्षेत्र के उपक्रमो को मजबूत किया. लेकिन देश में जब एनडीए की सरकार रही तब चाहे प्रधानमंत्री अटल बिहारी बाजपेई रहे हों या फिर आज नरेंद्र मोदी, इन्होंने सार्वजनिक क्षेत्र के नौ रत्नों को बेच कर पूंजीपतियों को उपकृत करने का काम किया है. बघेल ने बीजेपी पर निशाना साधते हुए कहा कि बीजेपी के लोग जो यह कहते रहते हैं कि 70 सालों में कांग्रेस ने क्या किया. हम उन्हें बताना चाहते हैं कि यह सब जो आज बेचा जा रहा है ये सब कांग्रेस शासनकाल में ही बने हैं.
रमन सिंह का पलटवार
वहीं इसे लेकर पूर्व सीएम रमन सिंह ने सीएम भूपेश बघेल पर तंज कसा है. उन्होंने कहा कि 'छत्तीसगढ़ का एक एकड़ जमीन तो बच नहीं रहा है. छत्तीसगढ़ में सबकुछ बिकाऊ हो गया है.'
दुष्प्रचार करती रही भाजपा: सीएम
वहीं कार्यक्रम के दौरान सीएम ने कहा कि उस समय विपक्ष के लोग इंदिरा गांधी को गूंगी गुड़िया कहकर दुष्प्रचारित किया करते थे. आज भी उन्हें सबसे ज्यादा डर किसी से तो वह गांधी-नेहरू परिवार से है. भाजपा इन्हें दुष्प्रचारित करने का मौका नहीं छोड़ती है. उन्होंने कहा कि इंदिरा गांधी के सामने कई चुनौतियां आई जिसका उन्होंने डटकर मुकाबला किया. वह किसी के सामने नहीं झुकीं. लाल बहादुर शास्त्री के निधन के बाद इंदिरा गांधी ने जब प्रधानमंत्री पद संभाला, तब उनके क्रांतिकारी निर्णय को दुनिया देखती रही.
पढ़ें:मौत पर सियासत! बघेल के सवाल पर रमन का जवाब, 'आप भी आकर आंसू पोछ सकते थे'