आरंग/रायपुर : इस समय पूरा विश्व कोरोना वायरस से जूझ रहा है और इसके संक्रमण को रोकने में लगा है. कोरोना वायरस से रायपुर में एक केस पॉज़िटिव आने के बाद से पूरे राज्य में दहशत का माहौल है. वहीं इसका असर रायपुर से मात्र 35 किलोमीटर दूर नगर पालिका आरंग में भी देखने को मिल रहा है.आरंग में कुछ लोग विदेश से लौटे है और अपने घरों में आइसोलेट है. जिससे आरंग की जनता दहशत में है.
आरंग में पार्षद ने खुद किया लोगों के घरों में सैनिटाइजर का छिड़काव - आरंग
आरंग में पार्षद ने खुद किया लोगों के घरों में सैनिटाइजर का छिड़काव , उनकी इस पहल की नगर में सराहना हो रही है.
![आरंग में पार्षद ने खुद किया लोगों के घरों में सैनिटाइजर का छिड़काव councilor-himself-sprayed-sanitizer-in-peoples-homes-in-arang](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-6531817-thumbnail-3x2-arang.jpg)
आरंग में भी प्रशासन की तरफ से जरूरी कदम उठाए जा रहे है. लेकिन वार्ड क्र.14 के पार्षद शरद गुप्ता ने लोगों की सुरक्षा का बीड़ा खुद ही उठाया है. जैसे ही आज आरंग पालिका में सैनिटाइजर मशीन छिड़काव के लिए आया, उसके बाद वे खुद ही मशीन को अपने कंधों में लेकर निकल पड़े और अपने वार्ड के सभी घरों में जाकर इसका छिड़काव करने लगे. उन्होंने लोगों को कोरोना वायरस के प्रति जागरूक किया.
शरद गुप्ता का कहना है कि 'इस समय लोगों की सुरक्षा और सतर्कता बहुत जरूरी है. वार्ड पार्षद के नाते मेरा ये कर्तव्य बनता है कि लोगों की सेवा करूं'