छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

कल से प्रत्याशी भर सकेंगे नामांकन, जिला निर्वाचन अधिकारी ने जारी किए निर्देश

कलेक्टर ने रायपुर जिले के 9 नगरीय निकायों में पार्षद पद के लिए नामांकन 30 नवंबर से शुरू होने की जानकारी दी है.

जिला निर्वाचन अधिकारी ने जारी किया निर्देश
जिला निर्वाचन अधिकारी ने जारी किया निर्देश

By

Published : Nov 29, 2019, 9:07 PM IST

रायपुर: जिला निर्वाचन अधिकारी और रायपुर कलेक्टर एस. भारतीदासन ने नगरीय निकाय निर्वाचन की अधिसूचना का प्रकाशन पत्र जारी किया है. जिसमें कलेक्टर ने रायपुर जिले के 9 नगरीय निकायों में पार्षद पद के लिए नामांकन 30 नवंबर से शुरू होने की जानकारी दी है.

रायपुर जिले के विभिन्न नगर निगम, नगर पालिका, नगर परिषद और नगर पंचायतों के लिए प्रत्याशी अपना नामांकन पत्र सहायक रिटर्निंग अधिकारी के समक्ष प्रस्तुत कर सकेंगे.

प्रत्याशियों के लिए आवश्यक जानकारी

  • नाम निर्देशन पत्र भरने की प्रक्रिया 30 नवंबर सुबह 10.30 बजे से शुरू हो जाएगी.
  • नाम निर्देशन पत्र भरने की अंतिम तारीख 6 दिसंबर 2019, दोपहर 3 बजे तक होगी.
  • इसकी संमीक्षा 7 दिसंबर 10 बजे से शुरू होगी.
  • नाम निर्देशन पत्रों की वापसी 9 दिसंबर दोपहर 3 बजे तक होगी.

जिले के नगर पालिक निगम रायपुर, नगर पालिक निगम बिरगांव, नगर पालिका परिषद आरंग, नगर पालिका परिषद तिल्दा-नेवरा, नगर पालिका परिषद गोबरानवापारा, नगर पंचायत माना कैम्प, नगर पंचायत खरोरा, नगर पंचायत अभनपुर और नगर पंचायत कुंरा में 21 दिसंबर को पार्षद पद का निर्वाचन मतपत्र और मतपेटी के माध्यम से होगा.इसके लिए नगर पालिका निगम रायपुर में 976 मतदान केन्द्र, नगर पालिक निगम बिरगावं में 2 मतदान केन्द्र, नगर पालिका परिषद आरंग में 17 मतदान केन्द्र.

मतदान केन्द्र बनाए गए

  • नगर पालिका परिषद तिल्दा-नेवरा में 24 मतदान केन्द्र, नगर पालिका परिषद गोबरानवापारा में 23 मतदान केन्द्र.
  • नगर पंचायत माना कैम्प में 15 मतदान केन्द्र, नगर पंचायत खरोरा में 15 मतदान केन्द्र.
  • नगर पंचायत अभनपुर में 15 मतदान केन्द्र व नगर पंचायत कूरा में 15 मतदान केन्द्र बनाए गए हैं.
  • इस प्रकार जिले में कुल 1102 मतदान केन्द्रों में मतदान होगा.

बता दें कि जिले में कुल 9 लाख 94 हजार 6 सौ 31 मतदाता हैं. इनमें पुरुष मतदाताओं की संख्या 5 लाख 55 हजार 532, महिला मतदाताओं की संख्या 4 लाख 88 हजार 850 और ट्रांसजेंडर के मतदाताओं की संख्या 249 है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details