रायपुर:दक्षिण रायपुर में शनिवार को लॉकडाउन का पांचवां दिन रहा. इसका खासा असर सड़कों पर देखने को मिला. सड़कें पूरी तरह से वीरान और पुलिस प्रशासन मुस्तैद नजर आ रहा है. हर चेक पोस्ट पर पुलिस के कर्मचारी और अधिकारियों की तैनाती है. शहर में आने जाने वालों से घर से निकलने का कारण पूछा जा रहा है. घर से बाहर निकलने वालों से संतुष्ट जवाब नहीं मिलने पर कार्रवाई की जा रही है. वहीं निगम के कर्मचारी भी लॉकडाउन के बीच कोरोना वॉरियर्स की भूमिका निभाने में लगे हुए हैं.
कोरबा में खस्ता हैं रोड के हालात, बेसुध हैं जिम्मेदार
लॉकडाउन के बीच सड़क खाली होने की वजह से डगनिया से अनुपम गार्डन जाने वाले रास्ते पर काम भी चालू है. निगमकर्मी रोड पर गड्ढा कर रहे हैं. निगम के कर्मचारियों ने बताया की डगनिया निवासियों को पानी गंदा आने की शिकायत मिल रही थी. इसी बात को लेकर सड़क किनारे अंडरग्राउंड गई पाईप लाइन को चेक किया जा रहा है. जिससे कि गंदा पानी आने की शिकायत को दूर किया जा सकता है.