छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

सावधान: सोशल डिस्टेंसिंग नहीं करना पड़ेगा भारी - रायपुर निगम

रायपुर के डंगनिया बाजार में निगम प्रशासन ने सोशल डिस्टेंसिंग नहीं करने वालों पर कार्रवाई की.

corporation-administration-took-action-in-dangania-market-of-raipur
सोशल डिस्टेंसिंग का पालन नहीं करने वालों पर कार्रवाई

By

Published : May 6, 2020, 6:39 PM IST

रायपुर: देश में कोरोना महामारी के संकट के चलते देश में लॉकडाउन का तीसरा चरण चल रहा है, लेकिन अब भी लोगों में जागरूकता की कहीं ना कहीं कमी देखी जा रही है.

सोशल डिस्टेंसिंग का पालन नहीं करने वालों पर कार्रवाई

ऐसे लोगों के खिलाफ प्रशासन सख्ती से निपटने में लगा हुआ है. रायपुर में कोरोना के बढ़ते संक्रमण को कम करने के लिये निगम प्रशासन लगातार कार्रवाई कर रहा है. नगर निगम जोन 5 के अधिकारी पूरी टीम के साथ अचानक डंगनिया बाजार का औचक निरीक्षण करने पहुंचे, इस दौरान कुछ लोग सोशल डिस्टेंसिंग की धज्जियां उड़ाते हुए नजर आए, साथ ही कई लोग बिना मास्क के भी दिखे. अधिकारियों ने उन्हें सख्त हिदायत दी साथ ही कुछ दुकानदारों का सामान भी जब्त किया.

निगम कर्मचारियों ने सब्जियों व फल की दुकान लगाने वालों को सोशल डिस्टेंसिंग का सख्ती से पालन करने को कहा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details