रायपुरः वैश्विक महामारी कोरोना के नए वेरिएंट ओमीक्रोन (Coronavirus Omicron Variant 2021) ने एक बार फिर लोगों के मन को दहशत से भर दिया है. भारत में कई राज्यों में कोरोना गाइडलाइन को सख्त कर दिया गया है. छत्तीसगढ़ में भी लोगों को गाइडलाइन का सख्त पालन का निर्देश दिया गया है. इसे लेकर स्वास्थ्य मंत्री टी.एस.सिंहदेव (T S Singhdeo) ने रायपुर के न्यू सर्किट हाउस में स्वास्थ विभाग की बैठक बुलाई. स्वास्थ्य मंत्री ने बैठक के दौरान कोरोना के नए वेरिएंट ओमीक्रोन को लेकर चिंता जाहिर करते हुए विभाग को सतर्क रहने के( alerted health department about Omicron) लिए कहा है. साथ ही अस्पताल और सभी क्षेत्रों में पूरी तैयारी रखने का निर्देश दिया है.
Coronavirus Omicron Variant 2021: ओमीक्रोन को लेकर टी.एस.सिंहदेव ने किया स्वास्थ्य विभाग को सतर्क
कोरोना के नए वेरिएंट ओमीक्रोन (Coronavirus Omicron Variant 2021) को लेकर छत्तीसगढ़ स्वास्थ्य मंत्री टी.एस. सिंहदेव(T S Singhdeo) ने लोगों को सतर्क रहने के साथ-साथ स्वास्थ्य विभाग को अलर्ट ( alerted health department about Omicron) रहने को कहा है.
स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि सीजीएमएससी के माध्यम से हमने जो ऑक्सीजन प्लांट, ऑक्सीजन टैंक और लैब लगाने की अनुमति जो दे रखी है. उस प्रक्रिया में जहां भी बाधा आ रही हो, उसको दूर करके जल्दी से जल्दी उसको स्थापित कर लेना है.
भले ही नये वेरिएंट के देश में आने की पुष्टी न हुई हो लेकिन हमको तैयार रहना है. जितने भी विदेशी आ रहे हैं, भारत सरकार उनकी टेस्टिंग के साथ वैक्सीनेशन सर्टिफिकेट देख रही है. साथ ही उन्हें सात दिनों तक क्वारंटाइन का निर्देश दिया गया है.आठवें दिन उनका दोबारा आरटीपीसीआर टेस्ट होगा और अगर वह संक्रमित होते हैं तो उन्हें आइसोलेशन सेंटर भेज दिया जाएगा. नहीं तो उन्हें बाहर जाने दिया जाएगा. बावजूद उसके उनकी ट्रैकिंग लगातार करते रहेंगे.