रायपुर:छत्तीसगढ़ (chhattisgarh) में कोरोना वायरस (Coronavirus) का कहर थमने का नाम नहीं ले रहा है. राज्य में कोरोना का कहर इतनी तेजी से बढ़ रहा है कि कोरोना की रोकथाम के लिए लगाए गए कोरोना योद्धा पुलिसकर्मी भी इसकी चपेट में तेजी से आते जा रहे हैं. राजधानी रायपुर (raipur) में पिछले 24 घंटे की बात करें को कोरोना की चपेट में आने से 2 पुलिसकर्मियों की मौत हो गई है.
24 घंटे में रायपुर में कोरोना से दो पुलिसकर्मियों की मौत पिछले 24 घंटे में दो पुलिसकर्मियों की मौत
रायपुर के कोतवाली थाने में पदस्थ महिला आरक्षक की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद उन्हें पांच दिन पहले अस्पताल में भर्ती कराया गया था. शनिवार को अस्पताल में उपचार के दौरान उनकी मौत हो गई. वहीं एक दूसरे पुलिसकर्मी भोजराज बिसेन भी कोरोना की चपेट में आने के बाद उन्होंने दम तोड़ दिया. एएसआई भोजराज बिसेन की इलाज के दौरान मौत हो गई. श्याम नगर स्थित एक निजी अस्पताल में पुलिसकर्मी का इलाज चल रहा था.
लॉकडाउन का पालन कराने सड़क पर उतरी पुलिस टीम छत्तीसगढ़ में तेजी से बढ़ रहा कोरोना संक्रमण
प्रदेश में कोरोना संक्रमितों की संख्या 4 लाख 18 हजार के पार पहुंच गई है. ऐसे में प्रदेश के 10 जिलो में जहां टोटल लॉकडाउन लगा दिया गया है. वहीं कई जिलों में नाइट कर्फ्यू, धारा 144 समेत कई सख्त पाबंदियां लागू की गई हैं. लोगों को लॉकडाउन का पालन कराने की जिम्मेदारी पुलिस के कंधे पर है. बीच सड़कों पर वाहनों और लोगों की चेकिंग करना पुलिसकर्मियों के लिए किसी चुनौती से कम नहीं है. इस चेकिंग के दौरान ड्यूटी पर तैनात पुलिसकर्मी जाने-अनजाने में कई लोगों के संपर्क में भी आते हैं, जिससे इनके कोरोना संक्रमित होने की संभावना बढ़ जाती है.
लॉकडाउन का पालन कराती पुलिस दुर्ग में कोरोना की बेकाबू स्थिति ने बढ़ाई केंद्रीय टीम की चिंता
ज्यादातर पुलिसकर्मियों को लगाया जा चुका है टीका
हालांकि पुलिस अधिकारियों का दावा है कि ज्यादातर पुलिस अधिकारियों और कर्मचारियों को कोरोना वैक्सीन लगाई जा चुकी है. उनकी तैनाती के दौरान भी सैनेटाइजर, मास्क आदि की पर्याप्त व्यवस्था की गई है, जिससे ड्यूटी पर तैनात जवान कोरोना संक्रमित ना हो सकें. इतना ही नहीं जिन पुलिस कर्मियों का स्वास्थ्य खराब है या फिर उन्हें सर्दी खांसी जुखाम सहित अन्य कोई लक्षण है तो उनकी तैनाती नहीं की गई है.