छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

कोरोना से बचाव में जरूरी हैं ये चीजें, बाजार में उपलब्ध कई गैजेट्स - कोरोना से बचाव में जरूरी हैं ये चीजें

कोरोना होने पर मरीज की मॉनिटरिंग बहुत जरूरी है. इसके लिए कुछ डिवाइस घर पर ही रखे जा सकते हैं, इनसे यह पता चल जाता है कि कब मरीज को अस्पताल में भर्ती कराना चाहिए. कोरोना के लक्षणों का पता लगाना के लिए बाजार में इन दिनों कई तरह के गैजेट्स उपलब्ध हैं.

coronavirus-gadgets-you-should-invest-in-during-coronavirus-pandemic-to-stay-safe
बाजार में उपलब्ध कई गैजेट्स

By

Published : Apr 9, 2021, 10:41 PM IST

रायपुर:छत्तीसगढ़ में कोरोना का संक्रमण तेजी से बढ़ता जा रहा है. पिछले दो दिनों से प्रदेश में हर दिन 10 हजार से ज्यादा मामले सामने आ रहे हैं. ऐसे में एक बार फिर लोगों की चिंता बढ़ गई है. वहीं इससे निपटने को लेकर प्रदेश सरकार अपने स्तर पर प्रयास करने के दावे कर रही है. कोरोना के नए स्ट्रेन को लेकर लोगों में डर का माहौल है. लोग मौसमी सर्दी-खांसी से भी भयभीत हैं. ऐसे में जहां कोरोना टेस्ट कराने के पहले लोग अपने स्तर पर कोरोना गैजेट्स (coronavirus gadgets)की मदद ले रहे हैं. यह जानने का प्रयास कर रहे हैं कि कहीं वे कोरोना संक्रमित तो नहीं हैं.

कोरोना से बचाव में जरूरी हैं ये चीजें, बाजार में उपलब्ध कई गैजेट्स

बाजार में कई इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस

कोरोना होने पर मरीज की मॉनिटरिंग बहुत जरूरी है. इसके लिए कुछ डिवाइस घर पर ही रखे जा सकते हैं, इनसे यह पता चल जाता है कि कब मरीज को अस्पताल में भर्ती कराना चाहिए. कोरोना के लक्षणों का पता लगाना के लिए बाजार में इन दिनों कई तरह के गैजेट्स उपलब्ध हैं. जिसमें बॉडी टेंपरेचर, ऑक्सीजन लेवल नापने के लिए डिजिटल थर्मामीटर (digital thermometer), इंफ्रारेड थर्मामीटर (infrared thermometer) पल्स ऑक्सीमीटर, (Pulse oximeter) डिजिटल थर्मामीटर (digital thermometer) जैसे कई गैजेट्स हैं. जिसकी मदद से लोग यह पता लगा सकते हैं कि उनकी बॉडी में कहीं कोरोना के लक्षण तो नहीं हैं. बाजार में कोरोना गैजेट्स की मांग बढ़ गई है.

वॉच से ईसीजी, ब्लड प्रेशर की जानकारी

कोरोना संक्रमित व्यक्ति का टेंपरेचर बदल जाता है. साथ ही ऑक्सीजन लेवल भी गिर जाता है. ऐसे में लोग आधुनिक गैजेट्स का इस्तेमाल कर रहे हैं. साथ ही मास्क, फेस कवर, हैंड ग्लव्स का भी इस्तेमाल लोग कर रहे हैं. एक ऐसी वॉच भी लांच की गई है, जिससे लोग अपना ईसीजी, ब्लड प्रेशर सहित अन्य तरह की जानकारी भी प्राप्त कर सकते हैं. कोरोना से बचाव के लिए सबसे जरूरी है सैनिटाइजर का उपयोग. बाजार में सैनेटाइज करने के किए ऑटोमेटिक सैनेटाइजर स्प्रे मशीन, उपलब्ध है. जिससे लोग में बड़ी आसानी से सैनेटाइज कर कर सकते हैं.

SPECIAL: कोरोना काल में बदल रहा लोगों के जीने का तरीका, गैजेट्स बाजार हुआ गुलजार

गैजेट्स पर्याप्त मात्रा में उपलब्ध

रायपुर की मेडिकल दुकानों में गैजेट्स पर्याप्त मात्रा में उपलब्ध हैं. मेडिकल उपकरण के थोक व्यापारी नरेंद्र हरचंदानी की मानें तो इन गैजेट्स की कीमतें भी पिछले साल कोरोनाकाल की अपेक्षा अब काफी कम हुई है. पिछले कोरोना की लहर के दौरान लोगों ने पहले ही कई आधुनिक गैजेट्स खरीद रखे हैं, अब बढ़ते कोरोना संक्रमण को देखते हुए इन गैजेट्स की जमकर खरीददारी हो रही है. यही वजह है कि पिछले कुछ दिनों में एक बार फिर इन गैजेट्स का मार्केट बूम कर रहा है. इन गैजेट्स में सबसे ज्यादा ऑक्सीमीटर बिक रहा है. इसके अलावा मास्क, सैनिटाइजर की भी बिक्री में काफी इजाफा हुआ है.

ऑक्सीजन सिलेंडर की मांग ज्यादा

कोरोना संक्रमित व्यक्ति को ऑक्सीजन की भी सख्त जरूरत होती है. ऐसे में लोग बाजार से ऑक्सीजन सिलेंडर की मांग भी बढ़ गई है. इसकी कीमत 30 से 40 हजार रुपए है. हालांकि पोर्टेबल ऑक्सीजन सिलेंडर की कीमत थोड़ी काम है. उन्होंने बताया कि रायपुर में ऐसी कुछ सामाजिक संस्थाएं हैं जो 100 या 200 रुपए के किराए पर अक्सीजन सिलेंडर उपलब्ध करवा रहे हैं.

प्रदेश में एक बार फिर कोरोना का संक्रमण तेजी से बढ़ता जा रहा है. इस दौरान ना सिर्फ संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़ी है बल्कि मरने वाले लोगों की संख्या में भी कई गुना इजाफा हुआ है. स्वास्थ्य विभाग इससे निपटने व्यापक स्तर पर शासकीय, निजी अस्पतालों संस्थाओं में तैयारी किए जाने के दावे कर रहा है. बावजूद इसके प्रदेश की हालत बिगड़ते जा रहे हैं. लोगों को सतर्क और सावधान रहने की जरूरत है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details