रायपुर:छत्तीसगढ़ में कोरोना का संक्रमण तेजी से बढ़ता जा रहा है. पिछले दो दिनों से प्रदेश में हर दिन 10 हजार से ज्यादा मामले सामने आ रहे हैं. ऐसे में एक बार फिर लोगों की चिंता बढ़ गई है. वहीं इससे निपटने को लेकर प्रदेश सरकार अपने स्तर पर प्रयास करने के दावे कर रही है. कोरोना के नए स्ट्रेन को लेकर लोगों में डर का माहौल है. लोग मौसमी सर्दी-खांसी से भी भयभीत हैं. ऐसे में जहां कोरोना टेस्ट कराने के पहले लोग अपने स्तर पर कोरोना गैजेट्स (coronavirus gadgets)की मदद ले रहे हैं. यह जानने का प्रयास कर रहे हैं कि कहीं वे कोरोना संक्रमित तो नहीं हैं.
बाजार में कई इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस
कोरोना होने पर मरीज की मॉनिटरिंग बहुत जरूरी है. इसके लिए कुछ डिवाइस घर पर ही रखे जा सकते हैं, इनसे यह पता चल जाता है कि कब मरीज को अस्पताल में भर्ती कराना चाहिए. कोरोना के लक्षणों का पता लगाना के लिए बाजार में इन दिनों कई तरह के गैजेट्स उपलब्ध हैं. जिसमें बॉडी टेंपरेचर, ऑक्सीजन लेवल नापने के लिए डिजिटल थर्मामीटर (digital thermometer), इंफ्रारेड थर्मामीटर (infrared thermometer) पल्स ऑक्सीमीटर, (Pulse oximeter) डिजिटल थर्मामीटर (digital thermometer) जैसे कई गैजेट्स हैं. जिसकी मदद से लोग यह पता लगा सकते हैं कि उनकी बॉडी में कहीं कोरोना के लक्षण तो नहीं हैं. बाजार में कोरोना गैजेट्स की मांग बढ़ गई है.
वॉच से ईसीजी, ब्लड प्रेशर की जानकारी
कोरोना संक्रमित व्यक्ति का टेंपरेचर बदल जाता है. साथ ही ऑक्सीजन लेवल भी गिर जाता है. ऐसे में लोग आधुनिक गैजेट्स का इस्तेमाल कर रहे हैं. साथ ही मास्क, फेस कवर, हैंड ग्लव्स का भी इस्तेमाल लोग कर रहे हैं. एक ऐसी वॉच भी लांच की गई है, जिससे लोग अपना ईसीजी, ब्लड प्रेशर सहित अन्य तरह की जानकारी भी प्राप्त कर सकते हैं. कोरोना से बचाव के लिए सबसे जरूरी है सैनिटाइजर का उपयोग. बाजार में सैनेटाइज करने के किए ऑटोमेटिक सैनेटाइजर स्प्रे मशीन, उपलब्ध है. जिससे लोग में बड़ी आसानी से सैनेटाइज कर कर सकते हैं.