रायपुर:देश में कोरोना के बढ़ते केसों ने राज्य सरकार के साथ साथ केंद्र सरकार की चिंता बढ़ा दी है. केंद्र सरकार लगातार इसे देखते हुए अलर्ट मोड पर है. मंगलवार को केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री हर्षवर्धन एक बैठक लेंगे. इस बैठक में 11 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों के मुख्यमंत्री और स्वास्थ्य मंत्री शामिल होंगे.
सीएम और स्वास्थ्य मंत्री बैठक में होंगे शामिल
छत्तीसगढ़ से भी मुख्यमंत्री भूपेश बघेल और स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव इस बैठक में शामिल होंगे. पीएम नरेंद्र मोदी आठ अप्रैल को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से कोरोना के बढ़ते मामलों और टीकाकरण से संबंधित मुद्दों पर मुख्यमंत्रियों के साथ बातचीत करेंगे.