रायपुर:प्रदेश और राजधानी में बढ़ते कोरोना संक्रमण की रोकथाम के लिए जनजागरूकता की मुहिम छेड़ चुके युवाओं का हौसला बारिश में भी बरकरार है. सामाजिक संस्था वक्ता मंच के कोरोना योद्धाओं के ग्रुप लगातार लोगों को जागरूक करने का काम कर रहे हैं. इसी कड़ी में युवाओं ने बारिश के दौरान भी संतोषी नगर बाजार में लोगों को जागरूक किया.
वक्ता मंच के अध्यक्ष राजेश पराते ने बताया कि आज के अभियान में बिना मास्क घूम रहे हर व्यक्ति को समझाइश दी गई और उन्हें मास्क का महत्व बताया गया. इसके साथ ही सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने, भीड़ से बचने, नियमित अंतराल पर हाथ धोने, सर्दी-जुकाम या अन्य लक्षण दिखाई देने पर चिकित्सकीय परामर्श लेने, प्रशासन के नियमों का पालन करने और स्वच्छता बनाए रखने का आग्रह किया गया.
माइक से किया जा रहा प्रचार
माइक से प्रचार करके सावधानी बरतने के लिए जनसामान्य का ध्यान आकर्षित किया गया. प्रचार अभियान के दौरान आम जनता को उनके द्वारा बरती जा रही लापरवाही की जानकारी दी गई. साथ ही सुरक्षा और सतर्कता के उपायों को अपनाते हुए रोजमर्रा के कामों को करने की सलाह दी गई.