छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

रायपुर: लोगों को जागरूक करने में जुटे कोरोना वॉरियर्स, संक्रमण से बचाव की दे रहे जानकारी - कोरोना वायरस का संक्रमण

राजधानी में लोगों को कोरोना वायरस से बचाव के लिए जागरूक किया जा रहा है. इसके लिए 50 से भी अधिक स्वयं सेवी संगठन के 500 से भी अधिक सदस्य स्पेशल फोर्स के साथ काम कर रहे हैं.

Corona warriors are making people aware
लोगों को जागरूक करते कोरोना योद्धा

By

Published : Aug 12, 2020, 3:53 PM IST

Updated : Aug 12, 2020, 5:02 PM IST

रायपुर:कोरोना वायरस का संक्रमण तेजी से फैल रहा है. ऐसे में प्रशासान ने भी इसके रोकथाम के लिए प्रयास तेज कर दिए हैं. राजधानी में लोगों को कोरोना वायरस से बचाव के लिए जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है. जिला प्रशासन के निर्देश पर कोरोना वॉरियर्स की टीम स्पेशल फोर्स के साथ शहर के प्रमुख बाजारों, दुकानों और गली मोहल्लों में कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए लोगों को जागरूक करने का काम कर रही है.

लोगों को जागरूक करते कोरोना योद्धा

50 से भी अधिक स्वयं सेवी संगठन के 500 से भी अधिक सदस्य सुबह से ही सड़कों पर निकल कर लोगों को जागरूक कर रहे हैं. लोगों को मास्क लगाने के लिए, समाजिक दूरी का पालन करने के लिए अपील की जा रही है. कई स्थानीय लोग भी मुहिम में हिस्सा लेकर लोगों को इस ओर जागरूक कर रहे हैं. लोगों से अपील की जा रही है कि जरूरी होने पर ही घर से निकलें.

पढ़ें: नारायणपुर: रायफल साफ करते वक्त दबा ट्रिगर, हाथ में गोली लगने से जवान घायल

राजधानी में संचालित इस अभियान में नियमों का पालन न करने वालों पर जिला पुलिस और नगर निगम का अमला जुर्माने के साथ दुकान को सील करने की कार्रवाई भी कर रहा है. हाट-बाजारों, व्यापारिक परिसरों के साथ ही वार्ड के विभिन्न मोहल्लों में जाकर कोरोना वॉरियर्स लोगों को जागरूक कर रहे हैं. स्पेशल फोर्स के साथ एनजीओ के सदस्य सब्जी बाजार और दुकानों में पहुंच कर दुकानदारों को भी सचेत कर रहे हैं. दुकानदारों को कहा गया है कि समान बेचने से पहले यह सुनिश्चित करें कि ग्राहक बिना मास्क के दुकान में प्रवेश न करें. दुकानदारों के लिए यह जरूरी है कि अपने स्तर पर भी सोशल डिस्टेंसिंग के नियम का पालन सुनिश्चित किया जाए.

मास्क वितरण

आंकड़ों पर नजर

छत्तीसगढ़ में अब तक कोरोना से 104 लोगों की मौत हो गई है. रोज सैकड़ों नए कोरोना मरीजों की पहचान हो रही है. संक्रमण का आंकड़ा लगभग 12 हजार 985 पर पहुंच गया है. लगभग 3 हजार 600 संक्रमित लोगों का इलाज किया जा रहा है.

Last Updated : Aug 12, 2020, 5:02 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details