रायपुर:छत्तीसगढ़ में कई दिनों बाद कोरोना का गंभीर रूप देखने को मिल रहा है. दुर्ग में कोरोना से पीड़ित व्यक्ति की मौत हो गई है. जिसके बाद स्वास्थ्य विभाग के पसीने छूटने लगे हैं. प्रदेश में इस समय कोरोना के 19 एक्टिव मरीज हो गए हैं. जिनमें सबसे ज्यादा दुर्ग में 7 कोरोना मरीज है. रायपुर में 6 एक्टिव मरीज है. बिलासपुर में 1, रायगढ़ में 2 कोरोना मरीज है. बस्तर में 2 और कांकेर में 1 कोरोना एक्टिव मरीज है. पॉजिटिविटी दर बढ़कर 0.15 प्रतिशत हो गई है.
छत्तीसगढ़ में कोरोना से मौत, इतने बढ़ गए कोविड मरीज - छत्तीसगढ़ में कोरोना
Chhattisgarh Covid छत्तीसगढ़ में कोरोना मरीजों की संख्या बढ़ने के साथ अब कोरोना से मौत भी हो रही है. नए साल को देखते हुए स्वास्थ्य विभाग ने अलर्ट रहने की सलाह दी है.
By ETV Bharat Chhattisgarh Team
Published : Dec 29, 2023, 7:41 AM IST
छत्तीसगढ़ में कोरोना के मरीज: छत्तीसगढ़ में अब तक 1187717 कोरोना के मरीज मिल चुके हैं. जिनमें से 1173508 लोग कोरोना से ठीक हुए हैं. अस्पताल में 178851 लोग कोरोना का इलाज कर ठीक हुए. 994657 कोरोना मरीज घर में ही आइसोलेशन और देखभाल से ठीक हुए. छत्तीसगढ़ में कोरोना से 14190 लोगों की मौत हो चुकी है. छत्तीसगढ़ में बुधवार को 3346 लोगों का टेस्ट हुआ.
दुर्ग में फिर से फैल रहा कोरोना:कोरोना केस में पूरे छत्तीसगढ़ में दुर्ग नंबर एक पर रहा है. वैसी ही स्थिति फिर से बनती दिख रही है. गुरुवार को 6 नए कोरोना मरीज दुर्ग और भिलाई में मिले हैं. जिससे जिले में कोरोना एक्टिव मरीजों की संख्या बढ़कर 13 हो गई है. सभी पेशेंट को दुर्ग के अलग अलग अस्पतालों में इलाज चल रहा है. जिला स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक लगातार आरटीपीसीआर टेस्ट और रैपिड टेस्ट किया जा रहा है. अस्पतालों में दवाओं का स्टॉक भी बढ़ाया जा रहा है.