रायपुर:चैत्र नवरात्र की शुरुआत हो चुकी है, जिसमें 9 दिनों तक माता रानी की पूजा की जाएगी. इस अवसर पर कोरोना वायरस का एक गीत वायरल हो रहा है. जिसमें कोरोना से कैसे खुद को सुरक्षित रखा जाए इस बात की जानकारी दी गई है. गाने के जरिए बताया गया है कि यह वायरस किस तरीके से फैलता है कि तमाम जानकारियां दी गई हैं.
चीन में जन्मा एक दानव है....कोरोना पर जमकर वायरल हो रहा ये भजन - corona song going viral in chhattisgarh
लगातार कोरोना के बढ़ते प्रकोप को देखते हुए इसे रोकने के लिए प्रशासन कई तरकीब अपना रही है. जिसमें कोरोना वायरस से सुरक्षित रखने के लिए कोरोना गीत वायरल कर रहा है.
कोरोना गीत
बता दें कि केंद्र से लेकर राज्य सरकार लगातार अलग-अलग माध्यमों से जनता को जागरूक करने की लगातार कोशिश कर रही है. कोरोना से सुरक्षित रहने के लिए लॉक डाउन का समर्थन करने के लिए भी कह रहे हैं.
Last Updated : Mar 25, 2020, 2:47 PM IST