छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

कोरोना ने तोडे़ सारे रिकॉर्ड: 10652 नए केस और 72 की मौत - छत्तीसगढ़ न्यूज

छत्तीसगढ़ में गुरुवार को 10652 नए कोरोना पॉजिटिव मरीजों की पहचान हुई है. वहीं 735 मरीज स्वस्थ होने के बाद डिस्चार्ज/रिकवर हुए हैं. राज्य में अब कुल एक्टिव केस 68 हजार 125 हो गए हैं.

CORONA VIRUS CASES IN CHHATTISGARH
कोरोना ने तोडे़ सारे रिकॉर्ड

By

Published : Apr 8, 2021, 11:09 PM IST

रायपुर:छत्तीसगढ़ में कोरोना बेकाबू हो गया है. गुरुवार को 24 घंटे के भीतर 72 लोगों की मौत हुई है. यह अबतक का मौत का सबसे ज्यादा आंकड़ा है. गुरुवार को एक बार फिर एक्टिव केस की संख्या ने दस हजार का आंकड़ा पार किया. अब छत्तीसगढ़ में एक्टिव मरीजों की संख्या बढ़कर 68 हजार 125 हो गई है.

8 अप्रैल के आंकड़े

नए एक्टिव केस 10652
कुल एक्टिव केस 68125
अबतक कुल पॉजिटिव 407231
गुरुवार को मौत 72
अबतक कुल मौत 4653

राज्य के टॉप 5 जिले में एक्टिव केस

रायपुर 17079
दुर्ग 16995
राजनांदगांव 6452
बिलासपुर 3405
महासमुंद 2867

8 दिन में 58,044 मरीज

तारीख नए मरीज

1 अप्रैल 4617

2 अप्रैल 4174

3 अप्रैल 5818

4 अप्रैल 5250

5 अप्रैल 7302

6 अप्रैल 9921

7 अप्रैल 10310

ABOUT THE AUTHOR

...view details