रायपुर:छत्तीसगढ़ में गुरुवार को 13846 नए कोरोना मरीज मिले हैं. वहीं 212 मरीजों ने दम तोड़ दिया. कोरोना संक्रमण शहरों से गांव की तरफ बढ़ता नजर आ रहा है. गुरुवार को रायगढ़, कोरबा, जांजगीर-चांपा जैसे जिलों में कोरोना संक्रमण के आंकड़े बढ़े हैं. वहीं रायपुर में लगातार दूसरे दिन कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या कम देखने को मिले. गुरुवार को रायपुर में 987 कोरोना संक्रमित मरीज मिले हैं. रायगढ़ में 954 ,कोरबा में 921 और जांजगीर-चांपा में 1324 संक्रमित मरीज मिले हैं. राज्य में एक्टिव मरीजों की आंकड़ा 1,31,245 पहुंच गया.
छत्तीसगढ़ में गुरुवार को 61,344 कोरोना टेस्ट हुए
चिंता की बात यह है कि प्रदेश में मौत के आंकड़े कम होने का नाम नहीं ले रहे हैं. प्रदेश में गुरुवार को 212 मरीजों की मौत हो गई. रायपुर में 45 लोगों की मौत कोरोना से हुई. बिलासपुर में 32, रायगढ़ में 23 और जांजगीर-चांपा में 11 लोगों की जान कोरोना से गई है. राज्य में गुरुवार को 61,344 कोरोना टेस्ट हुए. वहीं 10,894 लोग आज ठीक होकर वापस अपने घर लौटे हैं.
आंध्र प्रदेश और तेलंगाना से छत्तीसगढ़ आने वालों के लिए RT-PCR रिपोर्ट निगेटिव होना अनिवार्य