छत्तीसगढ़ में बेलगाम कोरोना! 9921नए मरीज और 53 लोगों की मौत - कोरोना वायरस केस
छत्तीसगढ़ में मंगलवार को 9 हजार 921 नए कोरोना पॉजिटिव मरीजों की पहचान हुई है. जबकि 53 लोगों की कोरोना से जान गई है. छत्तीसगढ़ में इससे पहले इतनी ज्यादा मौतें कभी भी कोरोना से नहीं हुई हैं. राज्य में एक्टिव मरीजों की संख्या भी पचास हजार के आंकड़े को पार कर गई है. अब एक्टिव केस की संख्या बढ़कर 52,445 हो गई है.
छत्तीसगढ़ में बेलगाम कोरोना
By
Published : Apr 6, 2021, 10:45 PM IST
रायपुर: छत्तीसगढ़ में कोरोना का कहर जारी है. रायपुर, दुर्ग और राजनांदगांव के बाद 15 जिलों में 200 से ज्यादा नए कोरोना मरीज मिले हैं. मंगलवार को करीब 10 हजार कोरोना के नए केस मिले हैं. 24 घंटे के भीतर ही 53 लोगों की जान गई है.
52 हजार से ज्यादा सक्रिय मरीज
अबतक 3 लाख 29 हजार 408 कोरोना मरीज ठीक हो चुके हैं. 4 हजार 416 लोगों की मौत हुई है. राज्य में एक्टिव मरीजों की संख्या 52 हजार 445 है. मंगलवार को 47 हजार 973 लोगों का सैंपल लिया गया है.
रायपुर में कोरोना बेकाबू
राजधानी रायपुर में हालात सबसे ज्यादा खराब हैं. मंगलवार को अकेले रायपुर जिले में ही 2821 नए कोरोना मरीज मिले हैं. रायपुर में कोरोना मरीजों की मौत की संख्या में भी बढ़ोतरी हुई है. 24 घंटे में 26 लोगों की जान गई है.