रायपुर: छत्तीसगढ़ में कोरोना से मौत के आंकड़े कम होने का नाम नहीं ले रहे हैं. बुधवार को प्रदेश में कोरोना से 253 लोगों की मौत हुई है. वहीं 15,157 नए कोरोना मरीज मिले हैं. कोरोना संक्रमण शहरों से गांव की तरफ बढ़ता नजर आ रहा है. 4 जिलों बिलासपुर,रायगढ़,कोरबा और जांजगीर-चांपा में पहले कोरोना संक्रमण के मामले काफी कम थे, लेकिन अब इन इलाकों में संक्रमित मरीजों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है. बुधवार को इन 4 जिलों में एक हजार मरीज मिले. रायपुर जिले में 916 संक्रमित मरीज मिले हैं. वहीं दुर्ग में 604 नए कोरोना मरीज मिले.
छत्तीसगढ़ में कोरोना मरीजों की संख्या कम होने का नाम नहीं ले रही है. बुधवार को छत्तीसगढ़ में 15,157 नए कोरोना पॉजिटिव मरीजों की पहचान हुई है. वहीं 9,674 मरीज स्वस्थ होने के बाद डिस्चार्ज/रिकवर हुए है. छत्तीसगढ़ में एक्टिव केस का आंकड़ा 12,9,211 पहुंच गया है.