छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

छत्तीसगढ़ में बुधवार को मिले 15157 नए कोरोना मरीज, 253 की मौत

छत्तीसगढ़ में कोरोना मरीजों की संख्या कम होने का नाम नहीं ले रही है. बुधवार को छत्तीसगढ़ में 15,157 नए कोरोना पॉजिटिव मरीजों की पहचान हुई है. वहीं 9,674 मरीज स्वस्थ होने के बाद डिस्चार्ज/रिकवर हुए हैं. बुधवार को राज्य में 253 कोरोना मरीजों की मौत हुई है.

corona virus cases in chhattisgarh
कोरोना का कहर

By

Published : May 5, 2021, 11:01 PM IST

रायपुर: छत्तीसगढ़ में कोरोना से मौत के आंकड़े कम होने का नाम नहीं ले रहे हैं. बुधवार को प्रदेश में कोरोना से 253 लोगों की मौत हुई है. वहीं 15,157 नए कोरोना मरीज मिले हैं. कोरोना संक्रमण शहरों से गांव की तरफ बढ़ता नजर आ रहा है. 4 जिलों बिलासपुर,रायगढ़,कोरबा और जांजगीर-चांपा में पहले कोरोना संक्रमण के मामले काफी कम थे, लेकिन अब इन इलाकों में संक्रमित मरीजों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है. बुधवार को इन 4 जिलों में एक हजार मरीज मिले. रायपुर जिले में 916 संक्रमित मरीज मिले हैं. वहीं दुर्ग में 604 नए कोरोना मरीज मिले.

छत्तीसगढ़ में कोरोना मरीजों की संख्या कम होने का नाम नहीं ले रही है. बुधवार को छत्तीसगढ़ में 15,157 नए कोरोना पॉजिटिव मरीजों की पहचान हुई है. वहीं 9,674 मरीज स्वस्थ होने के बाद डिस्चार्ज/रिकवर हुए है. छत्तीसगढ़ में एक्टिव केस का आंकड़ा 12,9,211 पहुंच गया है.

आंध्र प्रदेश के नए कोरोना स्ट्रेन से हड़कंप, बस्तर कलेक्टर ने ली टास्क फोर्स की बैठक

छत्तीसगढ़ में बुधवार को हुए 59,857 कोरोना टेस्ट

छत्तीसगढ़ के लिए चिंताजनक बात यह है कि राज्य में मौत के आंकड़े कम होने का नाम नहीं ले रहे हैं. बुधवार को रायपुर में 64 लोगों की मौत कोरोना से मौत हुई. वहीं बिलासपुर में 29 , रायगढ़ में 38, कोरबा में 13 और जांजगीर चांपा में 18 लोगों ने कोरोना की वजह से दम तोड़ दिया. बुधवार को प्रदेश में 59,857 कोरोना टेस्ट हुए, जिसमें 15,157 लोग कोरोना संक्रमित मिले.

ABOUT THE AUTHOR

...view details