छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

छत्तीसगढ़ में कोरोना के 3,108 नए केस, 29 मौतों से मचा हड़कंप - कोरोना वायरस न्यूज

छत्तीसगढ़ में मंगलवार को 3,108 नए कोरोना मरीजों की पहचान हुई है. 987 मरीज ठीक होने के बाद डिस्चार्ज/रिकवर हुए हैं. राज्य में स्वस्थ होने के बाद डिस्चार्ज/रिकवर हुए मरीजों की संख्या 3,18,436 है. वहीं एक्टिव मरीजों की संख्या 22,057 पहुंच गई है. मंगलवार को छत्तीसगढ़ में कोरोना से 29 मौते हुई हैं.

CORONA VIRUS CASES IN CHHATTISGARH ON 30 MARCH
कोरोना अपडेट छत्तीसगढ़

By

Published : Mar 30, 2021, 10:42 PM IST

रायपुर:छत्तीसगढ़ में मंगलवार को 3,108 नए कोरोना पॉजिटिव मरीजों की पहचान हुई है. 987 मरीज स्वस्थ होने के बाद डिस्चार्ज/रिकवर हुए हैं. राज्य में एक्टिव मरीजों की संख्या 22,057 हो गई है. मंगलवार को कोरोना से 29 लोगों ने दम तोड़ दिया. रायपुर में मंगलवार को सबसे ज्यादा 14 लोगों की मौत कोरोना से हुई है. कोरोना को लेकर हालात प्रदेश में बद से बदतर होते जा रहे हैं.

कोरोना के बढ़ते केस

दुर्ग में मंगलवार को सबसे ज्यादा 769 कोरोना मरीजों की पहचान हुई है. दूसरे नंबर पर राजधानी रायपुर रहा, जहां मंगलवार को 728 कोरोना मरीजों की पुष्टि हुई है. राजधानी रायपुर में 5606 एक्टिव केस हैं. दुर्ग में एक्टिव केसों की संख्या 8156 पहुंच गई है. कोरोना के लगातार बढ़ते केसों ने स्वास्थ्य विभाग की नींद उड़ा दी है. दुर्ग में कोरोना के हालात बेकाबू होते जा रहे हैं. साल 2021 में दूसरी बार कोरोना संक्रमित मरीजों का आंकड़ा एक दिन में 3000 के पार पहुंचा है.

8 जिलों में 100 से ज्यादा नये केस

दुर्ग, रायपुर जिले पहले से ही हॉटस्पॉट बने हुए हैं. बुधवार को प्रदेश के 8 जिलों में 100 से ज्यादा नए कोरोना मरीज मिले हैं. 100 से ज्यादा केस जिन 8 जिलों में आए हैं, उनमें रायपुर, दुर्ग के अलावा राजनांदगांव, बेमेतरा, कोरबा, महासमुंद, बालोद, बिलासपुर शामिल हैं.

छत्तीसगढ़ में स्थिति खराब हुई तो लग सकता है लॉकडाउन: सिंहदेव

एक ही जिले में 14 मौत से मचा हड़कंप

बुधवार को कोरोना ने 29 जिंदगियां छीन ली. अकेले राजधानी रायपुर में ही 24 घंटे में 14 लोगों की मौत हुई है. एक ही जिले में 14 मौत से हड़कंप मच गया है. दुर्ग में भी 6 लोगों की जान गई है. महासमुंद में 4, बालोद, धमतरी, गरियाबंद, बिलासपुर और जशपुर में 1-1 मौत हुई है. प्रदेश में अब कुल मौत का आंकड़ा 4 हजार131 हो गया है.

मंगलवार के आंकड़े-

नए केस 3,108
अस्पताल से डिस्चार्ज 42
कुल एक्टिव केस 22,057
मौत 29
कुल मौत 4131
टेस्ट 27,569

लगातार बढ़ रहे कोरोना के केस-

  • 29 मार्च-3,108 नए केस
  • 28 मार्च-2,153 नए मरीज
  • 27 मार्च- 3,162 नए केस
  • 26 मार्च-2,665 नए मरीज
  • 25 मार्च-2,419 केस मिले
  • 24 मार्च-2,106 नए केस
  • 23 मार्च-1,910 केस मिले
  • 22 मार्च-1,525 केस मिले

मंगलवार के कोरोना के आंकड़े-

जिलानए मरीजकुल सक्रिय मरीज
दुर्ग7698165
रायपुर7285606
राजनांदगांव2451258
बेमेतरा200825
बिलासपुर1631027
महासमुंद119540
बालोद114432
कोरबा108414
धमतरी78372
जांजगीर-चांपा76217
रायगढ़69291
सरगुजा53529
सूरजपुर53291
कबीरधाम51181
बलौदाबाजार 50 317
कांकेर 47 192
जशपुर 36 331
गरियाबंद 33 149
मुंगेली 29 100
बस्तर 27 171
कोरिया 19 322
गौरेला पेंड्रा मरवाही 14 91
बलरामपुर 10 75
दंतेवाड़ा 6 37
कोंडागांव 5 51
सुकमा 2 16
नारायणपुर 2 15
बीजापुर 2 30

इन 5 जिलों में सबसे ज्यादा एक्टिव केस-

जिला कुल एक्टिव केस
दुर्ग 8165
रायपुर 5606
राजनांदगांव 1258
बिलासपुर 1027
बेमेतरा 825

इन 5 जिलों में सबसे कम एक्टिव केस-

जिला कुल एक्टिव केस
नारायणपुर 15
सुकमा 16
बीजापुर 30
दंतेवाड़ा 37
कोंडागांव 51

ABOUT THE AUTHOR

...view details