छत्तीसगढ़ में कोरोना के 3,108 नए केस, 29 मौतों से मचा हड़कंप - कोरोना वायरस न्यूज
छत्तीसगढ़ में मंगलवार को 3,108 नए कोरोना मरीजों की पहचान हुई है. 987 मरीज ठीक होने के बाद डिस्चार्ज/रिकवर हुए हैं. राज्य में स्वस्थ होने के बाद डिस्चार्ज/रिकवर हुए मरीजों की संख्या 3,18,436 है. वहीं एक्टिव मरीजों की संख्या 22,057 पहुंच गई है. मंगलवार को छत्तीसगढ़ में कोरोना से 29 मौते हुई हैं.
कोरोना अपडेट छत्तीसगढ़
By
Published : Mar 30, 2021, 10:42 PM IST
रायपुर:छत्तीसगढ़ में मंगलवार को 3,108 नए कोरोना पॉजिटिव मरीजों की पहचान हुई है. 987 मरीज स्वस्थ होने के बाद डिस्चार्ज/रिकवर हुए हैं. राज्य में एक्टिव मरीजों की संख्या 22,057 हो गई है. मंगलवार को कोरोना से 29 लोगों ने दम तोड़ दिया. रायपुर में मंगलवार को सबसे ज्यादा 14 लोगों की मौत कोरोना से हुई है. कोरोना को लेकर हालात प्रदेश में बद से बदतर होते जा रहे हैं.
कोरोना के बढ़ते केस
दुर्ग में मंगलवार को सबसे ज्यादा 769 कोरोना मरीजों की पहचान हुई है. दूसरे नंबर पर राजधानी रायपुर रहा, जहां मंगलवार को 728 कोरोना मरीजों की पुष्टि हुई है. राजधानी रायपुर में 5606 एक्टिव केस हैं. दुर्ग में एक्टिव केसों की संख्या 8156 पहुंच गई है. कोरोना के लगातार बढ़ते केसों ने स्वास्थ्य विभाग की नींद उड़ा दी है. दुर्ग में कोरोना के हालात बेकाबू होते जा रहे हैं. साल 2021 में दूसरी बार कोरोना संक्रमित मरीजों का आंकड़ा एक दिन में 3000 के पार पहुंचा है.
8 जिलों में 100 से ज्यादा नये केस
दुर्ग, रायपुर जिले पहले से ही हॉटस्पॉट बने हुए हैं. बुधवार को प्रदेश के 8 जिलों में 100 से ज्यादा नए कोरोना मरीज मिले हैं. 100 से ज्यादा केस जिन 8 जिलों में आए हैं, उनमें रायपुर, दुर्ग के अलावा राजनांदगांव, बेमेतरा, कोरबा, महासमुंद, बालोद, बिलासपुर शामिल हैं.
बुधवार को कोरोना ने 29 जिंदगियां छीन ली. अकेले राजधानी रायपुर में ही 24 घंटे में 14 लोगों की मौत हुई है. एक ही जिले में 14 मौत से हड़कंप मच गया है. दुर्ग में भी 6 लोगों की जान गई है. महासमुंद में 4, बालोद, धमतरी, गरियाबंद, बिलासपुर और जशपुर में 1-1 मौत हुई है. प्रदेश में अब कुल मौत का आंकड़ा 4 हजार131 हो गया है.