रायपुर: छत्तीसगढ़ में सोमवार को 15,274 नए कोरोना पॉजिटिव मरीजों की पहचान हुई है. वहीं 14,376 मरीज स्वस्थ होने के बाद डिस्चार्ज/रिकवर हुए हैं. छत्तीसगढ़ में मौत का आकड़ा एक बार फिर बढ़ा है. पिछले 24 घंटो में प्रदेश में 266 लोगों की मौत कोरोना से हुई है. सोमवार को प्रदेश में कोरोना के 58,493 टेस्ट हुए.
corona-virus-cases-in-chhattisgarh 13 हजार से ज्यादा मरीज डिस्चार्ज
छत्तीसगढ़ में सोमवार को 13 हजार 288 कोरोना संक्रमित मरीज ठीक होकर वापस अपने घर पहुंचे हैं. इसमें से 14376 लोग होम आइसोलेशन और अस्पतालों में ठीक हुए हैं.
corona-virus-cases-in-chhattisgarh थोड़ा सुकून: छत्तीसगढ़ के इन जिलों में कोरोना मरीजों की संख्या हुई कम
प्रदेश में सुधार रहा रिकवरी रेट
1 अप्रैल को प्रदेश में 100 लोगों में पॉजिटिव दर 11.37 और रिकवरी रेट प्रदेश में 90.61 था. वहीं इसके बाद लगातार प्रदेश में कोरोना मरीजों की संख्या में बढ़ने लगी. 20 अप्रैल को प्रदेश में 100 लोगों में पॉजिटिव दर 30.81 पहुंच गया और रिकवरी रेट घटकर 77.20 हो गया. एक महीने बाद अब स्थिति थोड़ी ठीक होती हुई नजर आ रही है. 30 अप्रैल को प्रति 100 लोगों में पॉजिटिव दर 25.22 रहा. वहीं रिकवरी रेट भी 82.49 हो गया है. प्रदेश में रिकवरी रेट तो लगातार बढ़ रहा है. लेकिन कोरोना से होने वाले मौत के आंकड़े कम होने का नाम नहीं ले रहे हैं. प्रदेश में आज भी 266 लोगों ने अपनी जान गंवाई है.
1 लाख से ज्यादा केस एक्टिव
छत्तीसगढ़ में अब तक 9 हजार 275 लोगों की मौत हो चुकी है. वहीं 1 लाख 20 हजार 977 केस अभी एक्टिव हैं. इन सबके बीच अच्छी बात ये है कि प्रदेश में अब तक 1 लाख 27 हजार 449 मरीज डिस्चार्ज हो चुके हैं.