छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

कोरोना महाविस्फोट: 5818 नए केस, 31 की मौत - छत्तीसगढ़ में कोरोना वायरस केस

छत्तीसगढ़ में शनिवार को 5,818 नए कोरोना मरीजों की पहचान हुई है. वहीं 1,172 मरीज स्वस्थ होने के बाद डिस्चार्ज/रिकवर हुए हैं. राज्य में स्वस्थ होने के बाद डिस्चार्ज/रिकवर हुए मरीजों की संख्या 3,23,201 है. एक्टिव मरीजों की संख्या 36,312 पहुंच गई है.

CORONA VIRUS CASES IN CHHATTISGARH
छत्तीसगढ़ में कोरोना वायरस केस

By

Published : Apr 3, 2021, 10:29 PM IST

रायपुर: छत्तीसगढ़ में कोरोना बेकाबू होता जा रहा है. राज्य में शनिवार को करीब 6 हजार नए कोरोना मरीज मिले हैं. प्रदेश में 24 घंटे में 5,818 नए कोरोना मरीज मिले हैं. वहीं 31 लोगों की मौत भी हुई है. शनिवार को राज्य में 40,875 कोरोना टेस्ट किए गए.

रायपुर में आए सबसे ज्यादा नए केस

रायपुर कोरोना मरीजों के मामले में टॉप पर है. रायपुर में 2287 नए कोरोना मरीज मिले हैं. रायपुर में अब 10 हजार 291 एक्टिव केस हो गए हैं. रायपुर में शनिवार को 9 लोग कोरोना से जिंदगी की जंग हार गए.

दुर्ग में भी कोरोना का कहर

दुर्ग में 857 नए कोरोना मरीज मिले हैं. दुर्ग में अब एक्टिव केस की संख्या 11 हजार 138 हो गई है. दुर्ग में शनिवार को 10 कोरोना मरीजों ने दम तोड़ दिया.

दुर्ग की स्थिति चिंताजनक, बढ़ाए जाएंगे ऑक्सीजन बेड: सिंहदेव

राजनांदगांव में भी स्थिति खराब

राजनांदगांव में भी कोरोना अब खौफनाक हो गया है. राजनांदगांव में 341 नये केस आये हैं.

इन 5 जिलों में शनिवार को सबसे ज्यादा नए केस मिले

जिला नए केस कुल एक्टिव केस
रायपुर 2287 10,291
दुर्ग 857 11,138
बिलासपुर 342 1732
राजनांदगांव 341 2493
महासमुंद 303 1160

ABOUT THE AUTHOR

...view details