छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

होली के दिन छत्तीसगढ़ में मिले 1,423 नए कोरोना मरीज - कोरोना अपडेट छत्तीसगढ़

छत्तीसगढ़ में सोमवार को 1,423 नए कोरोना मरीजों की पहचान (corona cases in chhattisgarh) हुई हैं. वहीं 419 मरीज स्वस्थ होने के बाद डिस्चार्ज/रिकवर हुए हैं.

CORONA VIRUS CASES IN CHHATTISGARH
कोरोना अपडेट छत्तीसगढ़

By

Published : Mar 29, 2021, 10:41 PM IST

रायपुर: छत्तीसगढ़ में होली के दिन 1,423 नए कोरोना पॉजिटिव मरीजों की पहचान हुई है. 419 मरीज स्वस्थ होने के बाद डिस्चार्ज/रिकवर हुए हैं. राज्य में एक्टिव मरीजों की संख्या 20,181 हो गई है. सोमवार को कोरोना से 14 लोगों ने दम तोड़ दिया.

छत्तीसगढ़ में कोरोना का बढ़ता प्रकोप

दुर्ग में सोमवार को सबसे ज्यादा 509 कोरोना मरीजों की पहचान हुई है. दूसरे नंबर पर राजधानी रायपुर रहा, जहां सोमवार को 442 कोरोना मरीजों की पुष्टि हुई है. राजधानी रायपुर में 5173 एक्टिव केस हैं. दुर्ग में एक्टिव केसों की संख्या 7620 पहुंच गई है. कोरोना के लगातार बढ़ते केसों ने स्वास्थ्य विभाग की नींद उड़ा दी है. दुर्ग में कोरोना के हालात बेकाबू होते जा रहे हैं.

रविवार के आंकड़े-

नए केस 1,423
अस्पताल से डिस्चार्ज 19
कुल एक्टिव केस 20,181
मौत 18
कुल मौत 4096
टेस्ट 8,283

कोरोना प्रोटोकॉल तोड़ने पर पुलिस ने कराई उठक-बैठक

लगातार बढ़ रहे कोरोना के केस-

  • 29 मार्च-1,423 नए केस
  • 28 मार्च-2,153 नए मरीज
  • 27 मार्च- 3,162 नए केस
  • 26 मार्च-2,665 नए मरीज
  • 25 मार्च-2,419 केस मिले
  • 24 मार्च-2,106 नए केस
  • 23 मार्च-1,910 केस मिले

ABOUT THE AUTHOR

...view details