रायपुरः छत्तीसगढ़ में कोरोना से हालात बिगड़ते जा रहे हैं. शनिवार को प्रदेश में 16,731 नए मरीज सामने आए हैं. वहीं 24 घंटे के भीतर रिकॉर्ड 203 लोगों की मौत हुई है. शनिवार को 13,348 मरीज स्वस्थ होने के बाद डिस्चार्ज हुए. राज्य में एक्टिव केस की संख्या 1,22,963 पहुंच गई है.
राजधानी रायपुर में कोरोना बेलगाम
प्रदेश के सभी 28 जिलों में टोटल लॉकडाउन के बावजूद प्रदेश में कोरोना मरीजों और मौत का आंकड़ा कम होने का नाम नहीं ले रहा है. शनिवार को बीते 24 घंटे में मौत के आंकड़ा 200 पार हो गया है. शनिवार को जारी कोरोना बुलेटिन में प्रदेश में 203 मौतें कोरोना से हुई हैं. वहीं प्रदेश में 16,731 कोरोना संक्रमित मरीज मिले हैं. राजधानी रायपुर में 2138 नए मरीज मिले हैं. 46 लोगों की मौत कोरोना से हुई हैं.
मौत के मामलों ने बढ़ाई चिंता
प्रदेश में मौत में मामले कम होने का नाम नहीं ले रहे हैं. लगातार मौत के आंकड़े बढ़ते जा रहे हैं. पिछले तीन दिनों से 200 से ज्यादा कोरोना संक्रमित मरीजों की मौत के मामले सामने आ रहे हैं. शनिवार को पिछले 24 घंटों में प्रदेश में 203 लोगों की मौत कोरोना से हुई है.