छत्तीसगढ़ में बुधवार को मिले 14,519 नए कोरोना मरीज, 183 लोगों की मौत - छत्तीसगढ़ न्यूज
छत्तीसगढ़ में बुधवार को 14,519 नए कोरोना पॉजिटिव मरीजों की पहचान हुई है. वहीं 16,188 मरीज स्वस्थ होने के बाद डिस्चार्ज/रिकवर हुए हैं. राज्य में एक्टिव केस की संख्या 1,22,751 पहुंच गई है.
छत्तीसगढ़ में बुधवार को मिले 14,519 नए कोरोना मरीज
By
Published : Apr 22, 2021, 2:19 AM IST
|
Updated : Apr 22, 2021, 9:49 AM IST
रायपुरः छत्तीसगढ़ में कोरोना से हालात बिगड़ते जा रहे हैं. प्रदेश में कोरोना से मरने वाले लोगों की संख्या दिन-ब-दिन नया रिकॉर्ड बना रही है. बुधवार को प्रदेश में रिकॉर्ड 183 लोगों की मौत कोरोना संक्रमण से हुई है और 14,519 नए मरीज मिले हैं. बुधवार को एक्टिव केस की संख्या 1,22,751 पर पहुंच गई है. प्रदेश में कोरोना संक्रमण से होने वाली मौत के आंकड़े थमने का नाम नहीं ले रहे हैं. पिछले एक हफ्ते से प्रदेश में हर रोज करीब 150 से ज्यादा लोगों की मौत हो रही है.
छत्तीसगढ़ में बुधवार को मिले 14,519 नए कोरोना मरीज, रिकॉर्ड 183 लोगों की मौत
राजधानी रायपुर में कोरोना बेलगाम
रायपुर में बुधवार को 3,081 नए मरीज मिले हैं. राजधानी में 9 अप्रैल शाम 6 बजे से टोटल लॉकडाउन (total lockdown) लागू है. लॉकडाउन को लेकर प्रशासन ने सख्त पाबंदियां लागू की हैं. रायपुर में एक बार फिर कोरोना ने 3 हजार का आंकड़ा पार किया है. बुधवार को रायपुर में सर्वाधिक 3081 कोरोना संक्रमित मरीज मिले हैं. वहीं 67 लोगों की मौत भी कोरोना से हुई है.
छत्तीसगढ़ में बुधवार को मिले 14,519 नए कोरोना मरीज, रिकॉर्ड 183 लोगों की मौत
16,188लोग बुधवार को हुए डिस्चार्ज
पिछले 1 महीने से लगातार प्रदेश में कोरोना संक्रमण के आंकड़े बढ़ते जा रहे हैं. अच्छी बात यह है कि कोरोना जैसी महामारी से ठीक होकर अब बड़ी संख्या में लोग घर जा रहे हैं. बुधवार को प्रदेशभर में 16,188 लोग कोरोना से ठीक होकर घर पहुंचे हैं.
दुर्ग में बुधवार को 1,659 नए कोरोना मरीजों की पहचान हुई है. दुर्ग में 6 अप्रैल से लॉकडाउन लागू है, लेकिन कोरोना संक्रमण की रफ्तार कम नहीं हुई है. अब 16 मरीजों की इलाज की दौरान मौत हो गई.
बुधवार को प्रदेश में हुए 45,765 कोरोना टेस्ट प्रदेश में जिस तरह कोरोना संक्रमित मरीजों का आंकड़ा बढ़ रहा है, उसी तरह प्रदेश में कोरोना टेस्ट भी लगातार बढ़ाए जा रहे हैं. बुधवार को प्रदेश में 45,765 लोगों का कोरोना टेस्ट किया गया है, जिसमें प्रदेश में 14,519 कोरोना मरीज मिले हैं.
छत्तीसगढ़ के सभी जिलों में लॉकडाउन
छत्तीसगढ़ में कोरोना संक्रमण की तेज रफ्तार की वजह से प्रदेश के 28 जिलों में टोटल लॉकडाउन लगाया गया है. मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की पहल पर प्रदेश में कोरोना वायरस की रोकथाम और बचाव के लिए राज्य आपदा मोचन निधि से जिलों को 9 करोड़ की राशि आवंटित की गई है. सभी 28 जिलों में राशि का आवंटन किया जाएगा.