छत्तीसगढ़ में मंगलवार को मिले 15,625 नए कोरोना मरीज, रिकॉर्ड 181 लोगों की मौत - CORONA VIRUS CASES IN CHHATTISGARH
छत्तीसगढ़ में मंगलवार को 15,625 नए कोरोना पॉजिटिव मरीजों की पहचान हुई है. वहीं 15,830 मरीज स्वस्थ होने के बाद डिस्चार्ज/रिकवर हुए हैं. राज्य में एक्टिव केस की संख्या 1,25,688 पहुंच गई है.
छत्तीसगढ़ में मंगलवार को मिले 15625 नए कोरोना मरीज
By
Published : Apr 20, 2021, 11:52 PM IST
|
Updated : Apr 21, 2021, 11:52 AM IST
रायपुरः छत्तीसगढ़ में कोरोना से हालात बिगड़ते जा रहे हैं. प्रदेश में कोरोना से मरने वाले लोगों की संख्या दिन-ब-दिन नया रिकॉर्ड बना रही है. मंगलवार को प्रदेश में रिकॉर्ड 181 लोगों की मौत कोरोना संक्रमण से हुई है और 15,625 नए मरीज मिले हैं. मंगलवार को एक्टिव केस की संख्या 1,25,688 पहुंच गई है.
छत्तीसगढ़ में मंगलवार को मिले 15625 नए कोरोना मरीज, रिकॉर्ड 181 लोगों की मौत
राजधानी रायपुर में कोरोना बेलगाम
रायपुर में मंगलवार को 2,225 नए मरीज मिले हैं. राजधानी में 9 अप्रैल शाम 6 बजे से टोटल लॉकडाउन (total lockdown) लागू है. लॉकडाउन को लेकर प्रशासन ने सख्त पाबंदियां लागू की हैं, फिर भी राजधानी में कोरोना की रफ्तार रुकने का नाम नहीं ले रही है. मंगलवार को 76 मरीजों की इलाज की दौरान मौत हो गई है.
15,830 लोग मंगलवार को हुए डिस्चार्ज
पिछले 1 महीने से लगातार प्रदेश में कोरोना संक्रमण के आंकड़े बढ़ते जा रहे हैं. जहां एक तरफ प्रदेश में कोरोना संक्रमित मरीजों का आंकड़ा बढ़ता जा रहा है. वहीं अच्छी बात यह है कि कोरोना जैसी महामारी से ठीक होकर अब बड़ी संख्या में लोग घर जा रहे हैं. मंगलवार को प्रदेशभर में 15,830 लोग कोरोना से ठीक होकर घर पहुंचे हैं.
छत्तीसगढ़ में मंगलवार को मिले 15625 नए कोरोना मरीज, रिकॉर्ड 181 लोगों की मौत
दुर्ग में 1,679 नए कोरोना मरीजों की पहचान हुई है. दुर्ग में 6 अप्रैल से लॉकडाउन लागू है, लेकिन कोरोना संक्रमण की रफ्तार कम नहीं हुई है. 9 मरीजों की इलाज की दौरान मौत हो गई.
मंगलवार को प्रदेश में हुए 50,699 कोरोना टेस्ट प्रदेश में जिस तरह लगातार कोरोना संक्रमित मरीजों का आंकड़ा बढ़ता चला जा रहा है, उसी तरह प्रदेश में कोरोना टेस्ट भी लगातार बढ़ाए जा रहे हैं. मंगलवार को प्रदेश में 50,699 लोगों का कोरोना टेस्ट किया गया है, जिसमें प्रदेश में 15,625 कोरोना मरीज मिले हैं.
छत्तीसगढ़ में कोरोना संक्रमण की तेज रफ्तार की वजह से प्रदेश के 28 जिलों में टोटल लॉकडाउन लगाया गया है. मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की पहल पर प्रदेश में कोरोना वायरस की रोकथाम और बचाव के लिए राज्य आपदा मोचन निधि से जिलों को 9 करोड़ की राशि आवंटित की गई है. सभी 28 जिलों में राशि का आवंटन किया जाएगा.