रायपुर/ग्वालियर: मध्य प्रदेश सरकार ने कोरोना के बढ़ते संक्रमण के चलते महाराष्ट्र के बाद अब छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) में भी बसों के प्रदेश में आने-जाने पर रोक लगा दी गई है. छत्तीसगढ़ में कोरोना की भयावह हालात को देखते हुए यह फैसला लिया गया है. छत्तीसगढ़ और मध्य प्रदेश के बीच अंंतरराज्यीय बस परिवहन सेवा (Inter state bus transport service) 15 अप्रैल तक बंद रहेगी. इस संबंध में मध्य प्रदेश परिवहन आयुक्त (Madhya Pradesh Transport Commissioner) ने आदेश जारी कर दिए हैं.
CG में बढ़ते संक्रमण के चलते परिवहन विभाग ने लिया फैसला
महाराष्ट्र के बाद छत्तीसगढ़ में कोरोना संक्रमण के मामले लगातार तेजी से बढ़ रहे हैं. यही वजह है कि मध्य प्रदेश सरकार ने छत्तीसगढ़ से आने वाली सभी लोगों के लिए टेस्ट अनिवार्य कर दिया है और अब सरकार ने निर्णय लिया है कि छत्तीसगढ़ से मध्य प्रदेश में आने और जाने वाली सभी बसों को पर प्रतिबंध लगा दिया है. क्योंकि लगातार मध्य प्रदेश के उन जिलों में कोरोना संक्रमण की संख्या बढ़ रही है, जहां पर छत्तीसगढ़ की सीमा से सटे यह जिले हैं.