रायपुर:क्रिकेट की पिच पर इन स्विंग और आउटस्विंग का जौहर दिखाने वाले गेंदबाजों पर भी कोरोना वायरस का असर पड़ा है. अब गेंदबाजों के लिए बॉल को स्विंग कराना मुश्किल हो सकता है. क्योंकि कोरोना महामारी गेंदबाजों की इस कला पर भारी पड़ रही है. इसकी वजह है कि गेंदबाजों को बॉल को स्विंग कराने के लिए बॉल पर थूक या पसीना लगाकर उसकी शाइनिंग को बढ़ाना पड़ता है. कोरोना वायरस से संक्रमण का खतरा बढ़ा हुआ है ऐसे में इसे देखते हुए क्रिकेट की अंतरराष्ट्रीय और राष्ट्रीय संस्थाएं इस नियम में बदलाव कर सकती है.
डॉक्टरों की माने तो यह फैसला इसलिए लिया जा सकता है क्योंकि बॉल को स्विंग कराने की गेंदबाज की इस तकनीक से कोरोना संक्रमण का खतरा बढ़ सकता है. क्योंकि गेंदबाज बॉल को स्विंग कराने के लिए पसीने या थूक से बॉल के एक साइड को चमकाते हैं. जिससे आज के संक्रमण काल में यह जानलेवा साबित हो सकता है.
खत्म हो सकती है स्विंग गेंदबाज़ी