छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

रायपुर नगर निगम के 6 हजार कर्मियों को लगाई जाएगी कोरोना वैक्सीन - छत्तीसगढ़ में कोरोना वैक्सीनेशन की शुरुआत

छत्तीसगढ़ में कोरोना वैक्सीनेशन की शुरुआत होने जा रही है. सबसे पहले स्वास्थ्यकर्मियों का टीकाकरण किया जाएगा. स्वास्थ्यकर्मियों के बाद नगर निगम के फ्रंटलाइन वर्करों को टीकाकरण लगना है. इसे लेकर सारी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं.

corona vaccine to be applied to 6 thousand personnel
कोरोना वैक्सीन

By

Published : Jan 15, 2021, 8:21 PM IST

रायपुर: छत्तीसगढ़ में शनिवार से कोरोना वैक्सीनेशन की शुरुआत होने जा रही है. केंद्र सरकार की ओर से जारी गाइडलाइन के मुताबिक सबसे पहले स्वास्थ्यकर्मियों का टीकाकरण किया जाएगा.

निगम कर्मियों को लगाई जाएगी वैक्सीन

स्वास्थ्यकर्मियों के बाद नगर निगम के फ्रंटलाइन वर्करों को टीका लगना है. जिन्होंने कोरोना काल के दौरान काम किया है और जो अभी भी लगातार काम कर रहे हैं. नगर निगम ने अपने कर्मचारियों की सूची तैयार कर ली है. रायपुर नगर निगम में कुल 6 हजार कर्मचारियों को कोरोना की वैक्सीन लगाई जानी है.

पढ़ें:कोरोना वैक्सीनेशन की पहली लिस्ट में डॉ राजेंद्र परगनिहा का भी नाम

पूरी हुई डाटा एंट्री

नगर निगम अपर आयुक्त पुलक भट्टाचार्य ने बताया कि फ्रंट लाइन वर्कर जो लगातार काम कर रहे हैं, उनकी डाटा एंट्री पूरी करा ली गई है. रायपुर नगर निगम के करीब 6 हजार कर्मियों को टीका लगाया जाना है. पहले चरण में स्वास्थ्यकर्मियों का टीकाकरण होना है. उनके टीकाकरण होने के बाद नगर निगम के फ्रंट लाइन वर्करों को वैक्सीन लगाई जाएगी.

पढ़ें:कांकेर में सफाई कर्मचारी सरिता को लगेगी पहली कोरोना वैक्सीन

टीकाकरण का महाअभियान

देश समेत छत्तीसगढ़ में भी कोरोना वैक्सीन का इंतजार अब खत्म हो गया है. 16 जनवरी से प्रदेश के कई जिलों में वैक्सीनेशन की प्रक्रिया शुरू होगी. इसके लिए सारी तैयारियां पूरी कर ली गई है. टीकाकरण के महाअभियान में फ्रंट लाइन वॉरियर्स को प्राथमिकता दी गई है. कोरोना वायरस का टीका स्वास्थ्यकर्मियों को लगाया जाएगा. प्रदेश के कुल 2 लाख 67 हजार स्वास्थ्यकर्मियों को वैक्सीन लगाया जाना है. पहले फेज में 3 लाख 23 हजार वैक्सीन प्रदेश पहुंच चुकी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details