रायपुर:पड़ोसी राज्य मध्य प्रदेश में रिकॉर्ड वैक्सीनेशन के बाद छत्तीसगढ़ में भी टीकाकरण अभियान (vaccination in chhattisgarh) में तेजी आई है. बुधवार को प्रदेश में 1 लाख 52 हजार से ज्यादा लोगों को टीका लगाया गया है. राज्य में 18 वर्ष से अधिक आयु वर्ग में अब तक 79 लाख 67 हजार से ज्यादा लोगों को वैक्सीन की डोज लगाई जा चुकी है.
स्वास्थ्य विभाग (health Department) से प्राप्त जानकारी के अनुसार बुधवार को प्रदेश में 1 लाख 52 हजार 525 लोगों को कोविड-19 वैक्सीन (covid-19 vaccine) की डोज दी गई. इसके लिए राज्य में 3847 केंद्र बनाए गए थे. 18 से 44 आयु वर्ग के 1 लाख 21 हजार 74 लोगों को कोरोना वैक्सीन की पहली डोज. वहीं 4960 लोगों को दूसरी डोज लगाई गई. 45 वर्ष से अधिक उम्र के 10235 लोगों को पहली डोज और 15164 लोगों को दूसरी डोज दी गई. राज्य में 18 वर्ष से अधिक आयु वर्ग में अब तक 79 लाख 67 हजार से ज्यादा डोज लगाए गए हैं.
स्वास्थ्य मंत्री ने बताया लक्ष्य
स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव (Health Minister TS Singh Deo) ने ETV भारत को बताया कि छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) में 1 करोड़ 80 लाख लोगों को वैक्सीन लगाने का लक्ष्य है. इनमें से 75 से 80 लाख लोगों को वैक्सीन लग चुकी है. उन्होंने कहा कि वैक्सीन की उपलब्धता और केंद्र सरकार की तरफ से जारी निर्देशों को ध्यान को रखते हुए वैक्सीनेशन किया जा रहा है.