छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

छत्तीसगढ़ में बुधवार को 1.5 लाख से ज्यादा लोगों को लगा टीका, 18+ वाले 79 लाख से अधिक वैक्सीनेट - छत्तीसगढ़ में टीकाकरण

छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) में वैक्सीनेश की रफ्तार बढ़ रही है. बुधवार को प्रदेश में में 1 लाख 52 हजार से ज्यादा लोगों को टीका लगाया गया है.

total vaccination in chhattisgarh
छत्तीसगढ़ का वैक्सीनेशन अपडेट

By

Published : Jun 24, 2021, 3:41 PM IST

Updated : Jun 24, 2021, 4:30 PM IST

रायपुर:पड़ोसी राज्य मध्य प्रदेश में रिकॉर्ड वैक्सीनेशन के बाद छत्तीसगढ़ में भी टीकाकरण अभियान (vaccination in chhattisgarh) में तेजी आई है. बुधवार को प्रदेश में 1 लाख 52 हजार से ज्यादा लोगों को टीका लगाया गया है. राज्य में 18 वर्ष से अधिक आयु वर्ग में अब तक 79 लाख 67 हजार से ज्यादा लोगों को वैक्सीन की डोज लगाई जा चुकी है.

स्वास्थ्य विभाग (health Department) से प्राप्त जानकारी के अनुसार बुधवार को प्रदेश में 1 लाख 52 हजार 525 लोगों को कोविड-19 वैक्सीन (covid-19 vaccine) की डोज दी गई. इसके लिए राज्य में 3847 केंद्र बनाए गए थे. 18 से 44 आयु वर्ग के 1 लाख 21 हजार 74 लोगों को कोरोना वैक्सीन की पहली डोज. वहीं 4960 लोगों को दूसरी डोज लगाई गई. 45 वर्ष से अधिक उम्र के 10235 लोगों को पहली डोज और 15164 लोगों को दूसरी डोज दी गई. राज्य में 18 वर्ष से अधिक आयु वर्ग में अब तक 79 लाख 67 हजार से ज्यादा डोज लगाए गए हैं.

स्वास्थ्य मंत्री ने बताया लक्ष्य

स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव (Health Minister TS Singh Deo) ने ETV भारत को बताया कि छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) में 1 करोड़ 80 लाख लोगों को वैक्सीन लगाने का लक्ष्य है. इनमें से 75 से 80 लाख लोगों को वैक्सीन लग चुकी है. उन्होंने कहा कि वैक्सीन की उपलब्धता और केंद्र सरकार की तरफ से जारी निर्देशों को ध्यान को रखते हुए वैक्सीनेशन किया जा रहा है.

क्या ढाई साल की पिक्चर अभी बाकी है ? सिंहदेव का न इकरार और न इनकार, बोले- बैठकों की बातों की मर्यादा होती है

'टीकाकरण के लिए जबरदस्ती नहीं करना है'

सिंहदेव ने ये भी कहा कि लोगों से टीकाकरण के लिए जबरदस्ती नहीं करना है. नागरिकों को टीकाकरण के लिए जागरूक करना है. उनकी स्वेच्छा से ही वैक्सीनेशन करना है.

प्रदेश में घट रही है संक्रमण दर

छत्तीसगढ़ में पॉजिटिविटी (Corona infection in chhattisgarh) दर लगातार घट रही है. 23 जून बुधवार को भी प्रदेश में पॉजिटिविटी दर 1.1 प्रतिशत रही. बुधवार को प्रदेश में 35 हजार 962 लोगों का कोरोना टेस्ट किया गया. जिसमें 421 नए कोरोना संक्रमितों (corona infected) की पहचान हुई. वहीं 5 लोगों की जान कोरोना ने ली. राहत की बात ये रही कि बुधवार को कई जिलों में एक भी मौत नहीं हुई, जिसमें बलौदाबाजार, गौरेला पेंड्रा मरवाही, रायपुर, गरियाबंद शामिल हैं.

Last Updated : Jun 24, 2021, 4:30 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details